Saturday, December 21, 2024
HomeखेलWTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रहाणे को कैसे...

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रहाणे को कैसे मिली टीम में जगह? जानिए किस पूर्व कप्तान की राय से 17 महीने बाद हुई वापसी

कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। हालांकि उस टीम में एक नाम ने सभी को चौंका दिया था। करीब 17 महीने तक भारतीय टीम से बाहर रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम उस लिस्ट में शामिल हो गया। घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हुई। लेकिन, एक रिपोर्ट के मुताबिक अजिंक्य रहाणे की वापसी ऐसे ही नहीं हुई, बल्कि इसके पीछे थे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में शामिल करने का सुझाव एम एस धोनी ने दिया था। रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि…

''श्रेयस के चोटिल होने पर अजिंक्य हमेशा योजना का हिस्सा थे। उनके पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है और वो सफल भी रहे हैं। लेकिन निश्चित रूप से वो एक-एक साल से सेटअप में नहीं था। हमने केवल देखा था कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया। यही कारण है कि राहुल द्रविड़ ने अपने इनपुट के लिए एमएस का रुख किया''
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की टीम

धोनी ने राहुल द्रविड़ को अजिंक्य रहाणे के बारे में क्या कहा?

रहाणे के CSK कैंप में शामिल होने के बाद एम एस धोनी ने रहाणे की बल्लेबाजी पर कुछ इनपुट दिए। धोनी ने कहा कि रहाणे ने अच्छे फॉर्म में हैं। वो फ्री होकर खेलते हैं। धोनी के इनपुट से द्रविड़ ने भी इत्तेफाक रखा और उन्हें टीम में शामिल करने पर सहमति जता दी। धोनी ने राहुल द्रविड़ से कहा था कि…

''हमें किसी की क्षमता का एहसास तब होता है जब हम उसे उस तरह से बल्लेबाजी करने की अनुमति देते हैं। जिस तरह से वो बल्लेबाजी करता है। हम उसे आजादी देते हैं, उसे सबसे अच्छी स्थिति देते हैं। टीम के माहौल में किसी को अपने स्लॉट का त्याग करना पड़ता है ताकि दूसरों को अधिक आराम मिल सके और टीम को सफल होने दिया जा सके।''
धोनी और रहाणे की तस्वीर

WTC फाइनल के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान

BCCI ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल (ICC World Test Championship 2023 Final) के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। 15 सदस्यीय टीम में अजिंक्य रहाणे, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को शामिल किया गया है। लेकिन एक टेस्ट मैच के बाद ही सूर्यकुमार यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने WTC फाइनल के लिए जिन पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों को चुना है, उनमें सरफराज खान (Sarfaraz Khan), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaekwad), विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शामिल हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS WTC Final) के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है।

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और सरफराज खान की तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular