BIHAR: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के नवादा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला। अमित शाह ने राज्य में हुई हिंसा के लिए महागठबंधन को ज़िम्मेदार ठहराया। अमित शाह ने कहा कि 2025 में बीजेपी की सरकार बनते ही दंगाइयों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि…
''2025 में बीजेपी की सरकार बनाइए, ये दंगा करने वालों को उलटा लटकाकर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी।''
बीजेपी के दरवाज़े नीतीश कुमार के लिए बंद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सत्ता के लिए लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठने का आरोप लगाया। इस दौरान अमित शाह ने दो टूक शब्दों में कहा कि नीतीश और जेडीयू के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि..
''मैं बिहार की जनता को स्पष्ट कह देना चाहता हूं और ललन बाबू को भी स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आप लोगों के लिए बीजेपी के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।''
JDU के लल्लन सिंह को अमित शाह का जवाब
अमित शाह ऐसे वक्त में बिहार पहुंचे थे जब राज्य के कई ज़िलों में हिंसा हो रही है। इसीलिए उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था के हालात पर गवर्नर के साथ चर्चा की। लेकिन, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने इस पर सवाल उठाए। जिसके बाद अमित शाह ने नवादा की रैली के मंच से पलटवार किया। उन्होंने कहा कि…
'' मैं देश का गृह मंत्री हूं। बिहार की कानून और व्यवस्था भी देश का एक हिस्सा है। आप नहीं संभाल सकते इसलिए हम चिंता कर रहे हैं।''
बिहार में हिंसा के बाद अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
केन्द्र सरकार ने बिहार में हालात के मद्देनजर अर्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला लिया है। बिहार के संवेदनशील इलाकों में केन्द्रीय बलों की कुछ कंपनियां तैनात भी हो गई हैं और कुछ कंपनियां आज पहुंच जाएंगी ।अर्धसैनिक बलों की तैनाती राज्य पुलिस को सहयोग करने के लिए और शांति स्थापित करने के लिए की जा रही है।