Tuesday, October 14, 2025
Homeराज्यUP Police: अतीक के बेटे को ठिकाने लगाने वाले को ईनाम, अमिताभ...

UP Police: अतीक के बेटे को ठिकाने लगाने वाले को ईनाम, अमिताभ यश को योगी आदित्यनाथ ने बनाया एडीजी, जानिए इस धाकड़ पुलिस ऑफिसर की उपलब्धियां

ददुआ गैंग, निर्भय गुर्जर गैंग, ठोकिया समेत 150 से ज्यादा अपराधियों को मिट्टी में मिलाने वाले अमिताभ यश (Amitabh Yash) को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। योगी सरकार ने यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) के चीफ अमिताभ यश को ADG LAW AND ORDER का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। गौरतलब है कि, प्रशांत कुमार के DGP बन जाने के बाद से ये पोस्ट खाली पड़ी थी। 
कानपुर में बिकरू कांड करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दूबे का एनकाउंटर अमिताभ यश ने ही किया था। इसके अलावा उन्होंने ददुआ, निर्भय और ठोकिया समेत कई गैंग्स का सफाया भी किया। यही नहीं कुख्यात अपराधी और बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के वांछित बेटे असद का एनकाउंटर भी अमिताभ यश के नेतृत्व में हुआ। कहा तो ये भी जाता है कि अतीक अहमद पर नकेल कसने में भी अमिताभ यश का महत्वपूर्ण योगदान था। 
1996 बैच के IPS ऑफिसर अमिताभ यश बिहार (Bihar) के भोजपुर में पैदा हुए। पटना (Patna) से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वो दिल्ली (Delhi) आ गए। दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद IIT कानपुर (Kanpur) में उनका सेलेक्शन हो गया। देश के सबसे टॉप इंस्टीट्यूट IIT से पास आउट होने के बाद वो सिविल सेवा में आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular