Sunday, September 8, 2024
Homeराज्यBlast Near Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के पास फिर हुआ धमाका, 5...

Blast Near Golden Temple: स्वर्ण मंदिर के पास फिर हुआ धमाका, 5 दिन में 3 धमाकों से दहला अमृतसर

पंजाब (Panjab) का अमृतसर (Amritsar) एक बार फिर जोरदार धमाके (Blast) से दहल गया। स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास आधी रात को तेज धमाका हुआ। यहां पहले भी दो धमाके हुए, बुधवार आधी रात को हुआ ये तीसरा धमाका था। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

पुलिस ने स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास हुए धमाके का सीसीटीवी (Bang CCTV) फुटेज खंगाला। जिसमें पता चला कि व्यक्ति ने धमाका किया वो धमाका करने के बाद वहीं पर सो गया। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। और फिर पूछताछ में उसके अन्य साथियों का पता चला।

धमाके का CCTV फुटेज

पुलिस पिछले 5 दिन से आरोपियों को तलाश रही थी। क्योंकि यहां लगातार धमाके हो रहे थे। पुलिस ने नवविवाहित जोड़े (Newly Married Couple Arrest) समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये नवविवाहित जोड़ा गुरदासपुर (Gurdaspur) का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे हैं। पांचों आरोपितों के कब्जे से विस्फोटक बरामद (Explosives Recovered) किए गए हैं।

दो दिन पहले हुए धमाके का CCTV

आरोपियों ने रात सवा 12 बजे के करीब श्री गुरु राम दास सराय (Shri Guru Ram Das Sarai) के टॉयलेट से विस्फोटक बाहर गलियारा परिसर में फेंका था। विस्फोटक जमीन पर गिरते ही फटा और तेज धमाका हुआ। आसपास के दुकानदारों ने धमाके की आवास सुनकर पुलिस को फोन किया। धमाके के पीछे का मकसद शांति भंग करना बताया जा रहा है। धमाका पटाखों में इस्तेमाल होने के विस्फोटक से किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular