आज उत्तरप्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल (Cabinet of Uttar Pradesh) अयोध्या में रामलला (Ramlala in Ayodhya) के दर्शन करने पहुंचा। CM योगी की अगुवाई में सभी सदस्यों ने मंदिर में हाजिरी लगाई (Ministers came to Ram temple under the leadership of CM Yogi)। योगी आदित्यनाथ के साथ UP के विधायक और विधान मंडल के सदस्यों ने श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना की (puja in shri ram temple)। सबने भगवान राम का भव्य राम मंदिर देखा। गर्भगृह के पास योगी के साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य बैठे हुए नजर आए। सबने मिलकर मंदिर के अंदर राम भजन भी गाया (Sang Ram Bhajan inside the temple)। मंदिर के अंदर जय श्री राम के नारे भी गूंजे।
रामलला के दर्शन के बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (UP Speaker Satish Mahana) ने खुद को भाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि, ''आज सबसे ज्यादा सौभाग्य की बात है कि, भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ है।'' उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने रामलला से चुनाव में 400 से ज्यादा सीट जिताने की प्रार्थना की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, ''रामलला सबकी मनोकामना पूरी करें और तीसरी बार 400 पार के प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार देश में बने।''
विधायक और विधानमंडल के सदस्य एक लग्जरी बस में सवार होकर लखनऊ से अयोध्या पहुंचे थे। गाड़ियों का काफिला जब अयोध्या बॉर्डर पहुंचा, उस वक्त का नजारा देखने लायक था। ऐसा लग रहा था मानो कोई जश्न मनाया जा रहा हो। विधानसभा के सदस्य जिस बस पर सवार थे, उसपर पुष्पवर्षा हो रही थी। कुछ लोग तो बुलडोजर पर चढ़कर फूलों की बारिश कर रहे थे। फूलों के साथ अयोध्या बॉर्डर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। यहां लोक नृत्य के जरिए विधायकों का अयोध्या में स्वागत किया गया। यूपी सरकार के मंत्रियों का स्वागत करने के लिए लोग सुबह से ही जुटे थे।