Saturday, December 21, 2024
Homeराज्यDantewada Naxal Attack: 'मुझे भी साथ ले जाओ', शहीद पति की चिता...

Dantewada Naxal Attack: ‘मुझे भी साथ ले जाओ’, शहीद पति की चिता पर लेट गई पत्नी, कलेजा चीर देने वाला वीडियो

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले (Naxal Attack) में शहीद (Martyr) हुए जवान पंचतत्व में विलीन हो गए। इस दौरान ऐसी हृदय विदाकर तस्वीर सामने आई, जिसने सभी का कलेजा चीरकर रख दिया। दंतेवाड़ा के कासोली गांव में जब शहीद जवान लखमू मरकाम (Martyr Lakhmu Markam) की चिता सजाई गई तो उनकी पत्नी पति की चिता पर ही लेट गई। काफी देर तक वो बेसुध वही पड़ी रही, उनसे चिता को अग्नि नहीं देने दी। वो जोर-जोर से चिल्लाती रही कि मुझे भी अपने साथ ले जाओ।

शहीद पति की चिता पर लेटी पत्नी

इस नजारे ने सभी के हृदय को छकझोर दिया, छलनी कर दिया। सभी ये देखकर रोने लगे। वहां मौजूद महिलाओं ने जैसे-तैसे जवान की पत्नी को चिता से हटाया, जिसके बाद शहीद जवान का अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया।

नक्सली हमले की तस्वीर

अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। पूरा शमशान घाट शहीद अमर रहे के नारों से गूंज उठा। दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमला हुआ था। घात लगाए बैठे नक्सिलयों ने DRG जवानों की गाड़ी को IED से उड़ा (IED Blast) दिया था। इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे। जबकि ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular