Monday, September 16, 2024
Homeराज्यEarthquake in Delhi-NCR: पृथ्वी पर प्रलय की दस्तक? दिल्ली-एनसीआर में फिर आया...

Earthquake in Delhi-NCR: पृथ्वी पर प्रलय की दस्तक? दिल्ली-एनसीआर में फिर आया भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। शुरुआती खबरों के मुताबिक भूकंप के झटके दोपहर करीब 2:30 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगभग 10-15 सेकंड तक रहे, जिससे कई लोगों को घबराहट में अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकलना पड़ा। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भूकंप के झटके महसूस होने के कुछ सेकंड बाद छत के पंखे और घरेलू वस्तुओं के हिलने के वीडियो पोस्ट किए।

सोशल मीडिया पोस्ट

सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और पिथौरागढ़, अल्मोड़ा समेत अन्य जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने कहा कि, भूकंप का केंद्र नेपाल में केंद्रित था। नेपाल में दोपहर करीब दो बजकर 28 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

सोशल मीडिया पोस्ट

इससे पहले 5 जनवरी को अफगानिस्तान के फैजाबाद में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके बाद भारत के दिल्ली और एनसीआर सहित पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जाने से लोगों में दहशत फैल गई थी। देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, 1 जनवरी को हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था और दिल्ली-एनसीआर में तेज झटके महसूस किए गए थे।

सोशल मीडिया पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular