माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) का खात्मा हो गया है, मगर खौफ खत्म नहीं हो पा रहा है। ऐसा लग रहा है कि गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) अतीक के आतंक की दुनिया का नया आका बन गया है। एक तरफ पुलिस बमबाज गुड्डू मुस्लिम और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) तक पहुंच नहीं पा रही है, मगर दूसरी तरफ गुड्डू मुस्लिम के नाम से खौफ भरी चिट्ठी लखनऊ जरूर पहुंच गई है। रंगदारी के लिए धमकी भरी चिट्ठी मिलने से लखनऊ में हड़कंप मचा हुआ है।
चिट्ठी में मांगी गई 20 लाख रुपए की रंगदारी
गुड्डू मुस्लिम के नाम से आई ये चिट्ठी आलमबाग में रहने वाले देवेन्द्र तिवारी (Devendra Tiwari) के लिए आई है। देवेन्द्र तिवारी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Bharatiya Kisan Manch) भी हैं। ये चिट्ठी उनकी कार पर चिपकाई गई थी। जिसमें 20 लाख रुपए (extortion of 20 lakhs) न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में लिखा है कि…
गुड्डू मुस्लिम के नाम से आई चिट्ठी "देवेंद्र तिवारी तुझे कितनी बार समझाया है, लेकिन फिर भी तू मान नहीं रहा। तेरी PIL की वजह से हम मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। तेरी PIL की वजह से हम लोगों के सारे स्लॉटर हाउस बंद हो गए। अब तू देख तेरा क्या हाल होता है। इतनी गोलियां मारी जाएंगी कि पुलिस भी कंफ्यूज हो जाएगी। कल 20 लाख रुपए लेकर अपनी गाड़ी से इलाहाबाद पहुंच जाना। वहां मेरे आदमी आकर तेरे से ले लेगा"।
चिट्ठी में शाइस्ता परवीन के बारे में क्या लिखा
गुड्डू मुस्लिम के नाम से आई चिट्ठी में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का भी जिक्र है। चिट्ठी में लिखा गया है कि…
"भाभी (शाइस्ता) ने कहा कि अभी सांसद (अतीक अहमद) जी ही मरे हैं हम लोग जिंदा हैं। हम लोगों को पता है कि हमारे साथ क्या होना है। तुम तीनों को मारकर ही हम लोग मरेंगे। पुलिस को खबर दी तो बहुत बुरा होगा। तू कहां-कहां रहता है, मुझे मालूम है। तेरे कारण ही मेरे खरबों रुपए का नुकसान हुआ है। तेरा बाप.. गुड्डू मुस्लिम"।
मामले की जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद देवेन्द्र तिवारी ने पुलिस में शिकायत की है। चिट्ठी में सीएम योगी, ADG और STF का
भी नाम है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तो वही दूसरी तरफ गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन की तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी चल रही है। STF ने उड़ीसा के बरगढ़ जिले में छापा मारा। STF का गुड्डू मुस्लिम
के यहां छिपे होने की खबर मिली थी। इस दौरान गुड्डू तो STF के हाथ नहीं आया लेकिन उस ड्राइवर के एक करीबी को हिरासत में ले लिया गया, जो उसे कार से लेकर वहां पहुंचा था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।