Tuesday, December 3, 2024
Homeराज्यHaldwani violence update: 'हल्द्वानी को सुलगाने की बड़ी कीमत चुकाएंगे दंगाई', सीएम...

Haldwani violence update: ‘हल्द्वानी को सुलगाने की बड़ी कीमत चुकाएंगे दंगाई’, सीएम धामी ने किया बड़ा ऐलान

8 फरवरी को हिंसा (Violence) की आग में जले हल्द्वानी (Haldwani) के हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने हिंसाग्रस्त बनभूलपुरा (Banbhulpura) के इलाके को छोड़कर बाकी जगहों से कर्फ्यू को हटा लिया है। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने बनभूलपुरा से कर्फ्यू को नहीं हटाया है। वहां पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल को तैनात (deployed security forces) रखा गया है। जबकि बाकि जगहों पर हालात सामान्य होता देख प्रशासन ने कर्फ्यू हटा लिया है। साथ ही इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल (restore internet services) कर दिया गया है। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Chief Secretary Radha Raturi) ने केंद्रीय गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर मलिक का बगीचा इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की अतिरिक्त चार कंपनियां तैनात करने की मांग की है।
पुलिस-प्रशासन की तरफ से एक बार फिर साफ कर दिया गया है कि, शांति व्यवस्था बनाए रखी जाएगी, लेकिन दंगाईयों को माफ नहीं जाएगा। प्रशासन ने दंगाईयों पर NSA के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने दंगा भड़काने और उसमें शामिल होने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि 60 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। बाकी उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 12 टीमें गठित की हैं। पुलिस की ये टीमें CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं। दंगे के मास्टरमाइंड बताये जा रहे अब्दुल मलिक (Riot mastermind Abdul Malik) और उसके बेटे की भी तलाश जारी है। 
हलद्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को प्रशासन की टीम अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए गई थी। लेकिन, इस दौरान वहां मुस्लिमों ने पुलिस और नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनका अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बनभूलपुरा हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों के जख्मी हुए थे। पुलिस-प्रशासन ने फिलहाल हालात पर काबू पाया हुआ है और माहौल शांत है। उपद्रवियों की तलाश के लिए ड्रोन (Drone to search for rioters) और लोकल इंटेलिजेंस (local intelligence) की मदद ली जा रही है। जबकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि, दंगाईयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और हिंसा की वजह से हुए नुक़सान की भरपाई उन्हीं से की जाएगी।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular