Thursday, November 21, 2024
Homeराज्यKasganj Accident: गहरे तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 24 लोगों की मौत...

Kasganj Accident: गहरे तालाब में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, 24 लोगों की मौत पर योगी आदित्यनाथ हुए दुखी, जानिए कैसे लापरवाही ने ली लोगों की जान

यूपी के कासगंज (Kasganj) में एक दर्दनाक (Accident) हादसा हो गया। यहां गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट (Tractor trolley overturned in pond) गई। जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई, पांच लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि कुछ को अलीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक महिलाओं और बच्चों समेत 52 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। ये सभी लोग कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे थे। तभी दरियावगंज (Daryaevganj) के पास किसी गाड़ी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर करीब 8 फुट गहरे तालाब में गिर गई। जिसके बाद चीख पुकार मच गई। 
दुर्घटनास्थल पर मौजूद गांववालों ने लोगों को तालाब से बाहर निकालने का काम शुरु किया। जबकि, जेसीबी और क्रेन के साथ पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर रेस्क्यू के काम में जुट गई। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में शवों का अंबार लग गया और पूरा इलाका मातम की चीत्कारों से दहल उठा। 
दरअसल, तीन गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पूर्णमासी के मौके पर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। जिसमें एटा के नगला कसा के सबसे अधिक लोग थे, जो इस हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, हादसे से तालाब में गिरे सभी श्रद्धालुओं को निकाला जा चुका है, लेकिन 6 महीने का एक मासूम लापता है। बताया जा रहा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे ही हैं। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताया। साथ ही यूपी सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। 
वैसे अक्टूबर 2023 में सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए एक ट्वीट किया था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई बिल्कुल ना करें। प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला और डंपर पर सवारियां ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया गया था। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए 10 दिनों का विशेष अभियान भी शुरू किया था। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते प्रशासन और ग्रामीणों ने लापरवाही बरतनी शुरु कर दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular