इन दिनों अगर आप उत्तराखंड (Uttarakhand) आने का प्लान बना रहे हैं तो जरा सावधानी से आएं। क्योंकि लगातार हो रही बारिश के चलते भीषण भूस्खलन (Land slide) हो रहा है। लैंड स्लाइड की डरा देने वाली तस्वीर आज बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) पर देखने को मिली। पूरी पहाड़ी (Mountain ) बदरीनाथ हाईवे 07 (Badrinath Highway) पर टूटकर आ गिरी। ये पहाड़ी चमोली (Chamoli) में छिनका (Chinka) के पास गिरी। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। जो लोग बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) और हेमकुंड (Hemkund) की ओर जा रहे थे, वो रास्ते में ही फंस गए।
रास्ता बंद होने से यात्री काफी परेशान हो गए। हालांकि पहाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) फौरन मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को कर्णप्रयाग (Karnaprayag), गौचर (Goucher) और पीपलकोटी (Pipalkoti) में ही रोक दिया गया।