अगर आप भी उत्तराखंड (Uttarakhand) के मंदिर और पर्यटन स्थल (Temples and tourist places) देखना चाहते हैं, तो ये अब और भी आसान होने वाला है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Union Aviation Ministry) ने पर्यटकों के आवागमन को आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उत्तराखंड में तीन एयरपोर्ट पर 21 हेलीपोर्ट्स (helipad) तैयार करने की योजना को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है।
उत्तराखंडमें देहरादून इकलौता एयरपोर्ट है जिसे जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के नाम भी जाना जाता है। ऋषिकेश रोड पर स्थित इस एयरपोर्ट को और भव्य बनाने की शुरुआत कर दी गई है। देहरादून के नए टर्मिनल का उद्घाटन हुआ है। इसके अलावा उड्डयन मंत्रालय पंतनगर और पिथौरागढ़ में नए एयरपोर्ट के निर्माण पर काम कर रहा है।
उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की मदद से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अल्मोड़ा, चिन्यालीसौड़, गौचर, सहस्त्रधारा, न्यू टिहरी, श्रीनगर और हल्द्वानी में हेलीपोर्ट्स की शुरूआत भी की है। जबकि, उत्तराखंड के धारचूला, हरिद्वार, जोशीमढ़, मसूरी, नैनीताल और रामनगर में शहरों में नए हेलीपोर्ट्स को बनाने का काम किया जा रहा है।
हल्द्वानी से पिथौरागढ़, हलद्वानी से मुनस्यारी और हल्द्वानी से चंपावत के लिए हेली सेवा 22 फरवरी से शुरु भी हो जाएगी। इसकी जिम्मेदारी हेरिटेज एविएशन कंपनी को दी गई है। DGCA की ओर से फिलहाल 6 सीटर हेली सेवा की अनुमति दी गई है
बागेश्वर, चंपावत, लैंसडाउन, मुनस्यारी और त्रियुगीनारायण में पांच नए हेलीपोर्ट्स खोलने की योजना है। कुछ ही समय में उत्तराखंड में एयरपोर्ट की संख्या तीन और हेलीपोर्ट्स की संख्या 21 हो जाएगी।