Monday, October 13, 2025
Homeराज्यUttarakhand: बीजेपी प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत। मायावती की पार्टी ने भी उतारे...

Uttarakhand: बीजेपी प्रत्याशियों ने दिखाई ताकत। मायावती की पार्टी ने भी उतारे अपने पांच प्रत्याशी

उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया। हरिद्वार से जमील अहमद को टिकट दिया गया है। टिहरी गढ़वाल से नीम चंद छुरियाल, पौढ़ी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा से नारायण दास, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार से जमील अहमद को टिकट दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया था। बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने किसी भी दल के साथ गठबंधन से इंकार कर दिया था। इसी के तहत अब उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बीजेपी ने किया उत्तराखंड में शक्ति प्रदर्शन!

टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी और गढ़वाल सीट से प्रत्याशी अनिल बलूनी (Anil Baluni) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बीजेपी ने नामांकन रैली में अपनी ताकत दिखाई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सीएम धामी प्रत्याशियों के समर्थन में पहुंचे। बलूनी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, गढ़वाल सांसद तीरथ रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल सहित कई बीजेपी नेता नामांकन में पहुंचे। जबकि, पौड़ी रामलीला मैदान में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular