West Bengal: बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल लोकसभा छेत्र से टिकट दिया था। लेकिन, टिकट मिलने के 17 घंटे बाद ही उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो निजी कारणों से आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ना चाहते। हालांकि कहा जा रहा है कि पवन सिंह के इस फैसले के पीछे उनके एक एल्बम का गाना था। इस एल्बम में बंगाल से जुड़ी कुछ आपत्तिजनक लाइन थी, जिसकी वजह से पवन सिंह को कांग्रेस और TMC के नेता टारगेट पर ले रहे थे। लेकिन, अब इस मामले में एक बार फिर हलचल हुई है। पवन सिंह ने आज (सोमवार) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। नड्डा से एक घंटे की मुलाकात के बाद मीडिया से पावर स्टार ने कहा कि, ''आगे जो भी होगा, अच्छा होगा। मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बात की है। मैंने उनके सामने अपनी बात रखी है। जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उससे आपको वाकिफ कराया जाएगा।'' पवन सिंह ने चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि, जो भी होगा वो मीडिया को बता देंगे।
शनिवार को बीजेपी ने पावर स्टार को दिया था टिकट
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने जिन स्टार उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था उसमें नया नाम पवन सिंह (Pawan Singh) का भी था। भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया गया था। गौर करने वाली बात ये है कि आसनसोल से फिलहाल बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं। शत्रुघ्न सिन्हा (Satrughan Sinha) बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे और पिछली बार आसनसोल (Asansol) से जीत हासिल की थी।
बीजेपी का टिकट मिलने पर पावर स्टार ने आसनसोल की जनता से मांगा था आशीर्वाद
टिकट मिलने पर पवन सिंह ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया था। पवन सिंह ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'शीर्ष नेतृत्व को मेरा कोटि-कोटि अभिनन्दन। पार्टी ने पवन सिंह पर भरोसा किया है तो मैं पूरी ईमानदारी के साथ आसनसोल की धरती पर जनता की सेवा करूंगा।' पावर स्टार ने ये भी कहा कि, 'मैं तो शुरू से यही कहता आया हूं कि भोजपुरी भाषा को जहां कहीं भी सुना जाता है और बोला जाता है वो मेरा घर है। मुझे पूरा भरोसा है कि हम आसनसोल जाएंगे और मुझे जनता का भरपूर प्यार मिलेगा। मुझे दिल से लोगों की सेवा करनी है।' शत्रुघ्न सिन्हा से मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा कि,''वो हमारे गार्जियन हैं और उनको हम देखकर जवान हुए हैं। वो हमारे सीनियर हैं तो हम उन पर कोई कटाक्ष नहीं करेंगे।' पवन ने अपने प्रशंसकों को संदेश देते हुए कहा कि, 'आपका बेटा-भाई आ रहा है, हमें ढेर सारा प्यार दीजिए। मेरे पिता जी बंगाल में नौकरी करते थे, मुझमें बंगाल का नमक है।'
बंगाल दौरे पर पीएम मोदी ने ममता बनर्जी की पार्टी के बारे में क्या – https://indianviewer.com/state/tmc-means-tu-mai-and-corruption-pm-narendra-modi-targeted-mamata-banerjee-government/
आसनसोल में पवन सिंह के जीतने की थी उम्मीद!
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के लोग रहते हैं। बिहार और यूपी के लोगों की यहां बड़ी तादाद है। ज़्यादातर लोग आसनसोल के आसपास कोयले की खदानों में काम करते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में बिहार-यूपी के लोग यहां व्यापार भी करते हैं। लिहाज़ा, बीजेपी ने सोची-समझी रणनीति के तहत पावर स्टार पवन सिंह यहां से मैदान में उतारने का फैसला किया था। लेकिन, अब पवन सिंह के इनकार ने पार्टी को ने उम्मीदवार के लिए माथापच्ची को मजबूर कर दिया है।
जानिए दिल्ली से बीजेपी ने किन दिग्गजों का काटा टिकट – https://indianviewer.com/state/bjps-first-list-for-lok-sabha-elections-four-new-faces-get-a-chance-in-delhi/