Thursday, November 21, 2024
Homeराज्यSandeshkhali Row: कलकत्ता हाईकोर्ट ने 'दीदी' को फटकार लगाई, कह दी ऐसी...

Sandeshkhali Row: कलकत्ता हाईकोर्ट ने ‘दीदी’ को फटकार लगाई, कह दी ऐसी बात कि ममता सरकार हुई शर्मसार

संदेशखाली में महिलाएं के शोषण और अत्याचार के आरोपों को लेकर ममता बनर्जी सरकार चौतरफा घिरती नज़र आ रही है। जहां एक तरफ बीजेपी ने दीदी को परेशान किया हुआ है। तो वहीं अब अदालत भी चाबुक चलाती नज़र आ रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मंगलवार को बंगाल के नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी को हिंसा प्रभावित संदेशखाली जाने की अनुमति दे दी। हालांकि., डिवीजन बेंच ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। अदालत ने कहा है कि शुभेंदु के साथ सिर्फ उनकी सिक्योरिटी के लोग हिंसा प्रभावित इलाके में जाएंगे। वैसे हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने भी सोमवार को शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी जिसके खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार डिवीजन बेंच गई थी।
सौजन्य. @SudhanidhiB

कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को लगाई फटकार

मंगलवार को कलक्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने बंगाल सरकार को जमकर फटकार लगाई। TMC नेता शाहजहां शेख पर रेप और जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं, उसके अभी तक फरार रहने पर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की। डिवीजन बेंच ने कहा कि, शुरुआती तौर पर ये साफ है कि शाहजहां ने लोगों को नुकसान पहुंचाया और आरोप लगने के बाद से वो फरार है। ऐसा लगता है कि वो पुलिस की पहुंच से बाहर है। इसके अलावा अदालत ने कहा कि..
1- ये चौंकाने वाला है कि समस्या की जड़ में मौजूद एक आदमी को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है और वो फरार है। 
2- अगर उसके खिलाफ एक भी आरोप सही है तो सरकार को उसकी जांच करनी चाहिए। 
3- पुलिस और प्रशासन बेवजह लोगों को परेशान कर रहा है।
4- कोविड की तरह लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं, क्योंकि आपने उन्हें उनके घरों में बंद कर रखा है
5- अगर आप लोगों को चुप कराएंगे, तो ये तरीका काम नहीं करेगा।
6- सरकार आरोपी का समर्थन नहीं कर सकती। वो केवल एक जनप्रतिनिधि है। लोगों का कल्याण उसकी जिम्मेदारी है।
7- शेख शाहजहां फरार नहीं चल सकता, और राज्य सरकार उसका समर्थन नहीं कर सकती।
सौजन्य. @kavita_tewari

शुभेंदु अधिकारी ने की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात

कोर्ट का ऑर्डर मिलते ही बीजेपी के फायरब्रांड नेता शुभेंदु अधिकारी संदेशखाली पहुंच गए। हालांकि रास्ते में उन्हें पुलिस ने एक बार रोका भी था। दरअसल, इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी। लेकिन इसके फौरन बाद दीदी की सरकार ने डिविजन बेंच के पास इस आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल कर दी। लिहाज़ा, जब आज सुबह बीजेपी और कम्युनिस्ट पार्टी के 5 नेता संदेशखाली के लिए निकले तो पुलिस ने उन्हें धमखाली में रोक लिया। जिसके बाद शुभेंदु अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता यहीं पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि, पुलिस कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रही है। 
सौजन्य. @amitmalviya

10 दिनों से बंगाल के संदेशखाली में तनाव क्यों?

बीते 10 दिनों से बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित संदेशखाली में तनाव है। यहां TMC नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। महिलाओं का आरोप है कि TMC नेता शाहजहां जिसे चाहे उसे अपनी हवस का शिकार बनाता था। जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले में तीन मुख्य आरोपी हैं। इनमें से दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान TMC नेता शिव प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार के रूप में हुई है। मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, शाहजहां राशन घोटाले मामले में ED की रेड के बाद से फरार है। शेख पर ED की टीम पर हमले का भी आरोप है।
सौजन्य. @me_sourish_

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular