Tuesday, December 3, 2024
Homeराज्यRameshwaram Cafe Blast Case: पीठ पर बैग, सिर पर टोपी और मुंह...

Rameshwaram Cafe Blast Case: पीठ पर बैग, सिर पर टोपी और मुंह पर मास्क पहनकर आया था आरोपी, सीसीटीवी में दिखे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाया ‘AI प्लान’!

बेंगलुरु (Bengaluru) के रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में शुक्रवार को हुए धमाके की जांच के दौरान आरोपी की तस्वीर सामने आई है। CCTV में रिकॉर्ड हुए एक वीडियो में दिखा कि आरोपी विस्फोटक (explosive) को एक बैग में लेकर कैफे में दाखिल हुआ था। सामने आए CCTV फुटेज में दिखा कि आरोपी एक बस से उतरा और कैफे तक पैदल चलकर गया। इस दौरान उसने अपना मुंह मास्क से ढक रखा था और सिर पर एक टोपी भी लगाई हुई थी। दरअसल वो अपनी पहचान छिपाना चाहता था। संदिग्ध आरोपी की पीठ पर एक काला बैग (black bag) भी था जिसमें विस्फोटक होने की बात कही जा रही है। इस दौरान उसने एक बार अपनी कलाई पर बंधी घड़ी में टाइम भी देखा। रामेश्वरम कैफे में दाखिल होने के बाद आरोपी ने प्लानिंग के तहत पहले तो कुछ खाने का ऑर्डर किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद वो अपना बैग वहीं रखकर चला गया जिसमें कुछ देर बाद धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक, इस धमाके को टाइमर के ज़रिए अंजाम दिया गया (blast through timer) था। 
सोशल मीडिया पोस्ट

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से होगी आरोपी की पहचान!

CCTV की जो तस्वीर सामने आई है उसमें आरोपी का चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा है। लिहाज़ा पुलिस आरोपी की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद भी ले रही है। धमाके के बाद जब पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच के लिए कैफे के अंदर दाखिल हुईं तो उन्हें धमाके वाली जगह से टाइमर, बैटरी, जला हुआ बैग और IED सर्किट भी मिला है। इससे ये साफ़ हो जाता है कि वहां कोई सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ था बल्कि IED ब्लास्ट को टाइमर के ज़रिए अंजाम दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस धमाके को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था। हालांकि, जले हुए बैग से पुलिस को आरोपी का कुछ सुराग भी मिला है, जिससे उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट

धमाके के बाद बेंगलुरु में हाई अलर्ट

बेंगलुरु को देश का सबसे बड़े IT हब और सिलिकॉन वैली के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में यहां हुए बम विस्फोच की जांच में NSG और NIA की टीमों को शामिल किया गया है। इन टीमों ने धमाके वाली जगह पर पहुंचकर विस्फोट से जुड़े सबूतों को जुटाने का काम भी शुरू कर दिया है। NIA, NSG और पुलिस के साथ इस धमाके की जांच के लिए फॉरेंसिक और बम निरोधक दस्ते की टीमें भी जांच में जुटी हैं। इस मामले में पुलिस ने UAPA, हत्या की कोशिश सहित दूसरी धाराओं में भी केस दर्ज किया है। सुरक्षा के तौर पर रामेश्वर कैफे के आस-पास के इलाके में घेराबंदी कर दी गई है। पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है। ब्लास्ट के बाद सुरक्षा और निगरानी के सिस्टम को और ज्यादा मजबूत करने के साथ ही बेंगलुरु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular