प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के 10 दिन के अंदर पुलिस ने दूसरा एनकाउंटर कर दिया। उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान को पुलिस ने मार गिराया। दरअसल स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने प्रयागराज के कोधियारा इलाके में रात 3 बजे विजय उर्फ उस्मान को पकड़ने का जाल बिछाया था, जैसे ही पुलिस ने उस्मान को पकड़ने की कोशिश की, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विजय उर्फ उस्मान को गोली लगी, पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।
- बाहुबली अतीक अहमद का करीबी था उस्मान चौधरी
- उस्मान के खिलाफ दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं
- उस्मान को अतीक गैंग का शार्प शूटर बताया जाता था
- विजय चौधरी का धर्म परिवर्तन कराकर उस्मान बनाने की चर्चा
- उसका नाम पहले विजय चौधरी था, जिसे अतीक गैंग ने उस्मान नाम दिया
- एडीजी का कहना है कि धर्म परिवर्तन मामले की जा रही है
उस्मान ने ही चलाई थी पहली गोली
बताया जा रहा है कि उस्मान ने ही उमेश पाल और सिपाही को पहली गोली मारी थी। आरोपी उस्मान पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल और दोनों सिपाहियों की हत्या में शामिल अरबाज को पिछले सोमवार को एनकाउंटर में मार गिराया था। शूटरों ने जिस क्रेटा कार से उमेश पाल पर हमला किया था, उसे अरबाज ही चला रहा था।
विजय उर्फ उस्मान चौधरी ना सिर्फ उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी था, बल्कि एक वांछित अपराधी भी था। आरोपों के मुताबिक विजय उर्फ उस्मान चौधरी ड्राइवरी के अलावा गाड़ियां चोरी किया करता था।
- उस्मान प्रयागराज के कौंधियारा स्थित बमौखर गांव का रहने वाला था
- वो घुरपूर इलाके में पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहता था
- उस्मान के पिता का नाम वीरेंद्र चौधरी है
- वो चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। बड़ा भाई राकेश चौधरी वाहन चोर बताया जा रहा है, जो कि जेल में है।
- उस्मान भी पहले गाड़ियां चोरी करता था, उसके खिलाफ प्रयागराज के कीडगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज थे।
विधायक बोले -कहा था ना कि मिट्टी में मिला देंगे
देवरिया से बीजेपी के विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने उस्मान के एनकाउंटर पर ट्वीट किया। बीजेपी विधायक ने लिखा कि कहा था ना मिट्टी में मिला देंगे।
उमेश पाल पर घात लगाकर हुआ था हमला
24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल जैसे ही अपनी कार से उतरे थे, तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस हत्याकांड को 7 शूटर्स ने अंजाम दिया था, जबकि 7 शूटर्स बैकअप में थे।
उस्मान की पत्नी बोली-हम मुस्लिम नहीं, हिन्दू हैं
विजय उर्फ उस्मान की पत्नी ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि वो रविवार को घर पर ही था, लेकिन शाम से गायब हो गया। उस्मान की पत्नी ने कहा कि पुलिस बरगलाती रही और कहती रही कि अपने पति को बुलाओ। पत्नी का कहना है कि हम लोग हिन्दू हैं, जबरदस्ती उस्मान नाम बताकर मुस्लिम बताया जा रहा है। मेरे पति के साथ मुझे भी मार दें, क्योंकि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है। उस्मान की पत्नी का कहना है कि वो लोग अतीक अहमद को जानते तक नहीं है।
उमेश हत्याकांड में शामिल बाकियों की तलाश जारी
- प्रयागराज पुलिस की 10 टीमें और यूपी STF बाकी के वांछित अपराधियों को ढूंढ रही है
- उमेश पाल हत्यकांड में आरोपियों पर इनाम को 50 हज़ार से बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया गया है
- अतीक का बेटा असद, गुडूड मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम, साबिर और अरमान की तलाश की जा रही है
- हत्यारों तक पहुंचने के लिए यूपी पुलिस 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है