Thursday, November 21, 2024
Homeराज्यLok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में किसे टिकट देगी बीजेपी? पांच सीटों...

Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड में किसे टिकट देगी बीजेपी? पांच सीटों पर जीत का क्या है प्लान?

UTTARAKHAND: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी रण में कूद चुकी हैं। लेकिन, बीजेपी अभी से बढ़त बनाती नज़र आ रही है। प्रत्याशियों के चयन से लेकर जनसभाओं तक के मामले में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों से मीलों आगे दिख रही है। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां की 5 लोकसभा सीटों पर बीजेपी एक बार फिर भगवा पताका फहराने की तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा प्लान बनाया है कि ना सिर्फ पांचों की पांचों सीटें जीती जाएं, बल्कि जीत के अंतर को पांच लाख तक पहुंचाया जाए। 

उत्तराखंड की पांच सीटों पर जल्द होगा प्रत्याशियों का ऐलान

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार इत्यादी सीटों में संगठन को दावेदारों की सूची मिल चुकी है। दो दिन पहले शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष के साथ दावेदारों को लेकर फीडबैक लिया। जबकि गुरुवार को केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक भी हुई। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी वक्त प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है।

हर सीट पर दावेदार, किस पर भरोसा करेगी BJP?

Indian Viewer को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और अल्मोड़ा की लोकसभा सीटों पर 4 से ज़्यादा उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। 
- सबसे ज़्यादा रस्साकशी टिहरी सीट को लेकर है। जहां 11 लोगों ने अपनी दावेदारी ठोकी है। टिहरी से मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह सबसे तगड़ी दावेदार हैं। 
- लेकिन, उन्हें सुबोध उनियाल, आदित्य कोठारी, नेहा जोशी और मुन्ना सिंह चौहान से चुनौती मिल रही है। 
- वहीं गढ़वाल की बात करें तो यहां तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी, धन सिंह रावत और सतपाल महराज से चुनौती मिल रही है। 
- सूत्रों की मानें तो गढ़वाल से इस बार अनिल बलूनी को टिकट मिल सकता है। 
- जबकि, हरिद्वार से रमेश पोखरियाल की जगह पार्टी त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दे सकती है। 
- नैनीताल से मौजूदा सांसद अजय भट्ट का टिकट शायद ही कटे। 
- जबकि अल्मोड़ा में अजय टिम्टा और रेखा आर्या के बीच टिकट को लेकर कड़ी लड़ाई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular