Thursday, November 21, 2024
HomeविदेशElon Musk: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने किया पद छोड़ने का...

Elon Musk: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने किया पद छोड़ने का ऐलान, अब महिला के हाथ में होगी कमान

ट्विटर (Twitter) के सीईओ (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने पद छोड़ने (Step Down) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर के लिए नया सीईओ (CEO) चुन लिया गया है। हालांकि, उन्होंने अभी नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। मगर ये संकेत जरूर दिए कि ट्विटर की नई सीईओ (New CEO) एक महिला (Women) होंगी।

एलन मस्क, ट्विटर के सीईओ

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ये ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है। वो अगले छह हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी। इस्तीफे के बाद मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की होगी।

एलन मस्क ने ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव किए। उन्होंने पिछले महीने ट्वीट किया था कि यूजर्स को प्रति आर्टिकल के आधार पर पैसे चुकाने होंगे। अगर यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा।

इससे पहले मस्क ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक (Blue tick) हटाने का ऐलान किया था और फिर 20 अप्रैल से ये लागू हो भी गया। ब्लू टिक मार्क अब सिर्फ उन्ही को मिल रहा है। जिन्होंने इसके लिए भुगतान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular