- अमेरिका में भारी बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त
- अमेरिका का बफ़लो शहर बर्फ में ढंक गया
- अकेले बफ़लो शहर में 27 लोगों की मौत की ख़बर
- अमेरिका कई शहरों में ट्रैफिक को रोका गया
अमेरिका (America) में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसमें सबसे ज्यादा मौतें न्यूयॉर्क (New York) राज्य के बफ़लो (Buffalo) शहर में हुई हैं। दरअसल, बर्फीले तूफ़ान का सबसे ज़्यादा असर बफ़लों पर ही हुआ है। पूरा शहर बर्फ से ढक गया है। इस शहर में 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शव गाड़ियों में, घरों में और बर्फ के ढेर में पाए जा रहे हैं। कुछ लोगों की मौत तब हुई जब वो बर्फ हटाने के लिए घर से बाहर निकले और बर्फीली हवाओं के थपेड़ों और माइनस 12 डिग्री तापमान की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बफ़लो में रेस्क्यू वर्कर्स को छोड़कर शहर के करीब-करीब सभी लोग घर के अंदर बंद है। बफ़लो के एक उपनगर टोनवांडा में इमारतों के पास पार्क की गई गाड़ियों के चारों ओर बर्फ़बारी करती हुई तेज़ हवाओं के झोंकों से पेड़ तक हिल रहे हैं।
Ice Attack के बाद अमेरिका में ड्राइविंग पर प्रतिबंध
बफ़लो न्यू यार्क राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। 45सालों में पहली बार ये शहर ऐसी ख़तरनाक और भयानक बर्फबारी झेल रहा है। सड़कों पर 50-50 इंच बर्फ की परत जम गई है। सड़क पर बर्फ की परत जमने की वजह से बफ़लो समेत पूरे न्यू यॉर्क में अभी भी ड्राइविंग (Driving) पर बैन है। सिर्फ रेस्क्यू, इमरजेंसी वाहन और एंबुलेंस को ही जाने की इजाज़त है। लेकिन जहां एंबुलेंस नहीं जा सकती वहां बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए high lift equipments का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्राइविंग पर पाबंदी की वजह से लोगों को सामान ख़रीदने के लिए बर्फ से भरी सड़कों पर पैदल डेढ़ किलोमीटर से भी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। न्यू यॉर्क के Hamburg शहर की भी हालत अच्छी नहीं है। बर्फीले मौसम और तूफ़ान ने वहां भी लोगों की ज़िंदगी को जैसे जमा दिया है।
आसमानी कहर…अमेरिका में लाशों का ढेर !
- पूरे अमेरिका में अबतक 60 लोगों की मौत हो चुकी है
- न्यू यॉर्क राज्य के बफलो में सबसे ज्यादा 27 मौत हुई है
- बफलो में सड़कों पर 4 से 8 फीट तक बर्फ़ जमी है
- न्यूयॉर्क सिटी में 3 फीट तक बर्फ़बारी हुई
- सोमवार तक पूरे अमेरिका में करीब 16 हज़ार फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं