दुबई (Dubai) स्थित बुर्ज ख़लीफ़ा आज की तारीख़ में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है। लेकिन, अब दुबई में ही बुर्ज ख़लीफ़ा से भी ऊंची रिहाइशी इमारत बनने जा रही है। 100 मंज़िला इस रिहायशी इमारत के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दुबई की इस इमारत के ऊपरी हिस्से पर हीरे जैसी आकृति होगी। जबकि, इसमें रहने वालों को बॉडीगार्ड और प्राइवेट शेफ़ जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अलावा यहां एक एक्सक्लूसिव प्राइवेट क्लब बनाने की भी योजना है जिसमें infinity pool और lounge area भी होगा। ये इमारत एमीराती प्रॉपर्टी डेवलपमेंट कंपनी बिंघाट्टी और घड़ी बनाने वाली कंपनी जेकब एंड कंपनी साथ मिलाकर बना रहीं हैं।
दुबई की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत से जुड़ी 5 बड़ी बातें
1- 100 मंज़िल का ‘हाइपरटावर’ बनेगा जो दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत होगी
2- बुर्ज बिन्घाटी जेकब एंड Co रेज़िडेंसेज़ नाम की ये इमारत दुबई के ‘बिज़नेस बे’ में बनेगी
3 – बिन्घाटी डेवलपर्स के साथ लग्ज़री ज्वेलरी और घड़ियां बनाने वाली कंपनी जैकब एंड CO इस इमारत को मिलकर बनाएंगे
4 – इमारत के ऊपर एक क्रिस्टल जैसा ताज होगा जो ऐसा दिखेगा मानो हीरे से बना हो
5 – इमारत न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क टावर से भी ऊंची होगी जिसकी ऊंचाई 472 मीटर है और फिलहाल दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत है।