दुनियाभर में आतंक (Terror) की सप्लाई करने वाला पाकिस्तान (Pakistan) आज खुद खून के आंसू रो रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan Province) में घातक हथियारों से लैस आतंकियों (Terrorist) ने एक सैन्य चौकी (Military Post) पर हमला कर चार जवानों की हत्या कर दी। जबकि इस हमले में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के 5 जवान बुरी तरह घायल हो गए। पाकिस्तान की सेना ने दावा किया कि, उसने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। वहीं सेना के मुताबिक इस हमले के पीछे आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान का हाथ है, जिसने सेना की चौकी पर हमले की ज़िम्मेदारी भी ले ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलूचिस्तान (Balochistan) में हुए आतंकी हमले में एक महिला राहगीर की भी मौत हो गई, जबकि पांच नागरिक घायल हो गए। कहा जा रहा है कि तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान के आतंकियों ने सेना के कैंप में घुसने की करते हुए हमला कर दिया। लेकिन, ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होती रही। इसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि दो आतंकी भाग निकलने में कामयाब हो गए। पाकिस्तान की सेना इन दो आतंकियों की तलाश कर रही है।