Tuesday, December 3, 2024
HomeविदेशNepal Plane Crash: वो मस्ती कर रहे थे और मौत ने झपट्टा...

Nepal Plane Crash: वो मस्ती कर रहे थे और मौत ने झपट्टा मार दिया, नेपाल विमान हादसे का सबसे ख़ौफ़नाक वीडियो !

नेपाल विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई। यति एयरलाइंस का ये प्लेन पोखरा एयरपोर्ट के पास लैंडिंग से पहले क्रैश हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोखरा में गिरे यति एयरलाइंस के विमान का पायलट आखिरी वक्त तक एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के संपर्क में था। लेकिन उसने टावर को नहीं बताया कि चीजें ठीक नहीं थीं। प्लेन उतरने ही वाला था, ठीक उसी समय क्रैश हो गया। हालांकि, अब तक इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

सोशल मीडिया पोस्ट

ये प्लेन क्रैश कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। खबरों की मानें तो फ्लाइट ने काठमांडू से पोखरा जाने के लिए सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किलोमीटर दूर है, और यहां पहुंचने में 25 मिनट लगते हैं। यति एयरलाइंस का ये प्लेन काठमांडू से 205 किलोमीटर दूर क्रैश हुआ। ये रनवे से सिर्फ 10 सेंकेंड की दूरी पर था। चश्मदीदों की मानें तो आखिरी वक्त में प्लेन हिचकोले खा रहा था। प्लेन को देखकर साफ लग रहा था कि कुछ तो गड़बड़ है।

सोशल मीडिया पोस्ट

चश्मदीदों के मुताबिक प्लेन एक बस्ती की ओर तेजी से नीचे जा रहा था। लेकिन, पायलट उसे बस्ता से दूर लेकर गया। अगर बस्ती में प्लेन गिरता तो जान-माल का नुक़सान ज़्यादा हो सकता था। इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों में 15 विदेशी हैं, जिनमें 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, अर्जेंटीना और फ्रांस का एक-एक नागरिक, जबकि यात्री सूची में एक आयरिश और एक ऑस्ट्रेलियन भी शामिल था।

सोशल मीडिया पोस्ट

नेपाल के इस प्लेन का क्रैश होता वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काठमांडू से पोखरा जा रहे कम उड़ान वाले विमान ATR-72 ट्विन इंजन टर्बोप्रॉप विमान को वीडियो में दाईं ओर झुकते और जमीन से टकराते ही पलटते हुए देखा गया था। एक छत से फिल्माए गए फुटेज में विमान हिटकोले खाता है, फिर दुर्घटनास्थल पर एक विस्फोट और आग की लपटें नज़र आती हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट

हादसे के बाद से शुरु हुआ सर्च ऑपरेशन सोमवार यानि 16 जनवरी तक जारी रहने की उम्मीद है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने इस हादसे के मद्देनजर कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि विमान राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था, और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और आम लोगों से बचाव प्रयासों में मदद करने का आग्रह किया। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमान दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular