Sunday, December 22, 2024
HomeविदेशOsama Bin Laden: ओसामा के बेटे का सनसनीखेज़ खुलासा। 'कुत्तों पर टेस्ट...

Osama Bin Laden: ओसामा के बेटे का सनसनीखेज़ खुलासा। ‘कुत्तों पर टेस्ट करता था रासायनिक हथियार’

ओसामा बिन लादेन के चौथे सबसे बड़े बेटे उमर ने क़तर की यात्रा के दौरान ‘द सन’ समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया कि वह “पीड़ित” था और उसने अपने पिता के साथ बिताए “बुरे समय” को भूलने की कोशिश की है। अमेरिका के नेवी सील्स के हाथों मारे गए अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के बड़े बेटे उमर बिन लादेन ने अपने पिता से जुड़े कई सनसनीखेज़ खुलासे किए हैं।

UMAR LADEN, SON OF OSAMA BIN LADEN
  • ”ओसामा बिन लादेन अपने ख़ुफ़िया ठिकाने पर ख़तरनाक रासायनिक हथियार बनाया करता था”
  • ”उन रासायनिक हथियारों का असर जानने के लिए कुत्तों पर उनका परीक्षण किया करता था”
  • ‘ओसामा बिन लादेन बेटे उमर को भी आतंकवादी बनाना चाहता था”
  • ”वो अफ़ग़ानिस्तान में उमर को बचपन से ही हथियार चलाने की ट्रेनिंग दिया करता था”
  • ”उमर बिन लादेन ने न्यू यॉर्क पर हुए 9/11 हमले से कुछ महीने पहले ओसामा बिन लादेन का साथ छोड़ दिया था”

41 वर्षीय उमर लादेन अब फ्रांस के नॉर्मंडी में अपनी मां और पत्नी ज़ैना के साथ रहते हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों से कुछ महीने पहले अप्रैल 2001 में अफगानिस्तान छोड़ने का विकल्प चुना। हालांकि, उमर के मुताबिक जब उन्होंने ओसामा से दूर जाने की तैयारी की तो वो नाराज़ हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular