Tuesday, December 3, 2024
HomeविदेशPakistan: पाकिस्तान के पूर्व रेल मंत्री का 'थूक'कांड, जानिए इमरान के करीबी...

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व रेल मंत्री का ‘थूक’कांड, जानिए इमरान के करीबी शेख रशीद ने किसे गाली दी और थूक दिया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के सहयोगी और पूर्व रेल मंत्री शेख रशीद अपने कारनामों के लिए विश्व विख्यात हैं। ये जनाब बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि पूरी दुनिया में उनकी और उनके मुल्क की खिल्ली उड़ती है। बड़बोलेपन में शेख रशीद का कोई सानी नहीं है। लेकिन, इस बार तो शेख रशीद ने हद ही कर दी। सत्ता से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान की जनता से समर्थन मांगते फिर रहे शेख रशीद ने अपने ही देश की मीडिया पर थूक दिया।

शेख रशीद, पाकिस्तान के पूर्व रेल मंत्री

एक रैली के दौरान मीडिया ने उनसे सवाल किया कि, वो जिस शख्स की ओर इशारा कर रहे हैं उसका नाम क्यों नहीं लेते। बस फिर क्या था, आगबबूला शेख रशीद ने पहले तो पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को गालियां देनी शुरु की और उसके बाद मीडिया को आड़े हाथों ले लिया। शेख रशीद ने कहा कि, राणा सनाउल्लाह चोर है, डाकू है, बदमाश है, बेईमान है। और जो चैनल उसका चेहरा दिखाए लोग उसपर थूकते भी नहीं है।

सोशल मीडिया पोस्ट / शेख रशीद का थूकने वाला बयान

विवादित बयानों से शेख रशीद का पुराना नाता

अयोध्‍या में राम मंदिर को लेकर भी पाकिस्‍तान के बड़बोले नेता शेख राशिद ने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि, ‘भारत अब धर्मनिरपेक्ष देश नहीं रहा बल्कि राम नगर में तब्‍दील हो गया है।’ जबकि, जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि, ‘पाकिस्तान के पास पाव-पाव भर के परमाणु बम हैं जिससे वो भारत पर हमला कर सकता है।

इमरान खान के साथ शेख रशीद की तस्वीर

पीएम मोदी पर टिप्पणी के बाद पिटे थे शेख रशीद

अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व रेल मंत्री शेख रशीद को लंदन में जमकर पीटा गया था। 2019 में उन्हें लोगों ने घूंसे मारे और उनपर अंडे भी फेंके गए थे। शेख रशीद ही वो शख्स हैं जिन्होंने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर और मुसोलिनी से की थी। यही नहीं इमरान के करीबी शेख रशीद ने दावा किया था कि करतारपुर कॉरिडोर इमरान खान नहीं बल्कि सेना प्रमुख बाजवा का प्रोजेक्ट था। मतलब ये कि रशीद साहब पीएम मोदी ही नहीं बल्कि अपने ही मुखिया और रहनुमा इमरान खान पर भी जुबानी हमला कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular