कीव, यूक्रेन : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा। दोनों देशों की सेनाओं एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रही हैं। लेकिन, इसी बीच यूक्रेन की राजधानी कीव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यूक्रेन की राजधानी कीव के पास ब्रोवेरी शहर में एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। जिसमें यूक्रेन के गृह मंत्री (Denys Monastyrsky) समेत 18 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। इस हेलिकॉप्टर क्रैश में 29 लोगों जख्मी हुए हैं, जबकि बताया जा रहा है कि घायलों में 15 बच्चे भी शामिल हैं।
कीव में हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश कितना भयावह था इसका अंदाज़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ से लगाया जा सकता है। घटना के बाद एक बड़े इलाके में आग लग गई और हेलिकॉप्टर के जलते पार्ट्स ने कई मकानों को अपनी ज़द में ले लिया। इस दौरान आसमान में धुएं का गुबार नज़र आया। जबकि जगह-जगह आग के शोले भड़क उठे।
स्कूल के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, मारे गए स्कूली बच्चे
बताया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर एक स्कूल के पास क्रैश हुआ। इसकी वजह से बड़ी संख्या में बच्चों को चोटें आई , जबकि 2 बच्चों के भी मारे जाने की ख़बर है। हालांकि, अब तक ये पता नहीं चल सका है कि हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि रूस ने हमला कर इस हेलिकॉप्टर मार गिराया।
यूक्रेन के गृह मंत्री ने कहा था, ‘मर जाएं पुतिन तो अच्छा’
दरअसल, हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए यूक्रेन के गृह मंत्री Denys Monastyrsky ने जून 2022 में कहा था कि, पुतिन मारे जाएं, उनकी बला से। लेकिन, पुतिन की मौत की दुआ मांगने वाले डेनिस ही हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं रूस ने बदला लिया है और उसी ने यूक्रेन के गृह मंत्री और दूसरे बड़े अधिकारियों को मार दिया है।