Thursday, November 21, 2024
HomeविदेशTerror Attack in Pakistan: लगातार दूसरी बार 'तालिबान' के हमले से दहला...

Terror Attack in Pakistan: लगातार दूसरी बार ‘तालिबान’ के हमले से दहला पाकिस्तान, ऑटोमैटिक हथियारों से थर्राए शहबाज़ के ‘जवान’

पेशावर में आत्मघाती हमले को 48 घंटे भी नहीं हुए थे कि पंजाब प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला कर दिया। इस बार भी TTP आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाबल ही थे। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक TTP ने ये हमला मियांवाली के मक्करवाल स्थित पुलिस स्टेशन पर किया गया। आतंकियों ने रात 9 बजे के करीब पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। मक्करवाल पुलिस के मुताबिक…

  • आतंकियों ने ऑटोमैटिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए जमकर गोलीबारी की
  • जिसके जवाब में पुलिस ने भी आतंकियों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की
  • दो घंटे तक पुलिस और आतंकी एक दूसरे पर गोलियां बरसाते रहे
  • काउंटर टेररिज़्म डिपार्टमेंट और एलिट फोर्स ने पुलिस का साथ दिया
  • जिसके बाद आतंकी डर गए और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाते हए फरार हो गए

आतंकी हमले को दो वीडियो ने मचाई सनसनी

जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुलिस और CTD के जवान आतंकियों की तलाश कर रहे हैं और उनके छिपे होने के संभावित अड्डों पर छापेमारी कर रहे हैं। लेकिन, जिस तरह के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि TTP के आतंकी पाकिस्तान में बेखौफ घूम रहे हैं और जब चाहते हैं पुलिसवालों को अपना निशाना बना लेते हैं। सोशल मीडिया पर इस हमले से जुड़े दो वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में आतंकी बंदूक लिए एक गाड़ी में बैठे नज़र आ रहे हैं। आतंकियों ने नकाब पहन रखा है और विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं।

एक दूसरे वीडियो में आतंकी किसी बिल्डिंग की छत पर खड़े नज़र आ रहे हैं। आतंकी छत से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा रहे हैं। इस दौरान ये अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगा रहे हैं। हालांकि, दोनों वीडियोज़ को गौर से देखने पर पता चलता है कि इनमें कथित आतंकियों की वेशभूषा अलग-अलग है। पहले वीडियो में दहशतगर्द आधुनिक कपड़ों के साथ बुलेटप्रुफ जैकेट पहने हुए हैं, जबकि दूसरे वीडियो में आतंकी सलवार-समीज में हैं। ऐसे में ये पुष्टि नहीं की जा सकती कि दोनों वीडियोज़ सही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular