आतंकवादियों ने रविवार की सुबह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के लक्की मरवत में बुर्गी पुलिस स्टेशन पर हमला किया। इस हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान के अखबार डॉन में छपी खबर के मुताबिक आधी रात को आतंकवादियों ने थाने पर हमला किया और इमारत में घुसने की कोशिश की। उस समय 60 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे। पुलिसकर्मियों ने लगभग 45 मिनट तक उग्रवादियों को उलझाए रखा, जिसके बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस स्टेशन दूर-दराज के इलाके में स्थित है और लक्की शहर से यहां पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे लगते हैं। इसी का फायदा उठाकर संदिग्ध आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया और बड़े आराम से नौ-दो ग्यारह हो गए।
आतंक का सांप पालने वाले पाक को TTP का झटका !
किसी भी आतंकी संगठन ने खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन, पुलिस को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) पर संदेह है, क्योंकि ये आतंकी संगठन इस इलाके में दहशतगर्दी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। TTP ने 28 नवंबर को सरकार के साथ अपने युद्धविराम के समझौते को रद्द करते हुए अपने आतंकियों को देश भर में हमले करने का आदेश दिया था। हालांकि, इससे पहले भी पाकिस्तान के स्वात और खैबर पख्तूनख्वा जैसे कबायली इलाकों में आतंकी वारदातें होती रही हैं। जबकि, पाकिस्तान के इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज के मुताबिक पिछले एक साल में आतंकी गतिविधियों में 56% की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने 2021 में 294 हमले किए, जिसमें 388 लोग मारे गए और 606 लोग घायल हो गए।