Saturday, July 27, 2024
HomeबॉलीवुडAlia Bhatt: आलिया के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड स्टार, चोरी से प्राइवेट...

Alia Bhatt: आलिया के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड स्टार, चोरी से प्राइवेट तस्वीरें खींचने और लीक करने पर भड़के

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट को अक्सर हंसते-मुस्कुराते देखा जाता है। मगर बीते दिनों आलिया के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और नौबत पुलिस में शिकायत तक की आ गई। दरअसल आलिया की कुछ प्राइवेट तस्वीरें एक न्यूज पोर्टल के दो लोगों ने चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर ली थी। इससे गुस्साई आलिया ने न्यूज पोर्टल की अपने इंस्टाग्राम पर जमकर क्लास लगाई। आलिया ने अपनी पोस्ट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया।

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा

‘क्या आप मुझसे मजाक कर रहे हैं। मैं हर दोपहर की तरह नॉर्मली अपने घर के लिविंग एरिया में बैठी थी। तभी मुझे ऐसा लगा कि कोई मुझे देख रहा है। जैसे ही मैंने ऊपर देखा, दो आदमी मेरे घर के पड़ोस वाली बिल्डिंग पर कैमरा लिए खड़े थे। क्या ऐसा करना सही है? क्या किसी को ऐसा करने की इजाजत मिल सकती है? क्या ये किसी की प्राइवेसी का हनन नहीं है? आपके और हमारे बीच में एक लाइन थी जो आज आपने क्रॉस कर दी’

आलिया की फोटो लीक होने पर भड़का बॉलीवुड

अनुष्का शर्मा, करण जौहर, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, स्वरा भास्कर ने इस घटना को शर्मनाक बताया। अनुष्का शर्मा को इस घटना से अपने दिन भी याद आ गए। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि…

ऐसा ये लोग पहली बार नहीं कर रहे हैं, जब इन लोगों ने ऐसी हरकत की हो। करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था। इसके बाद हमने इनकी जमकर क्लास लगाई थी। इन्ही लोगों ने मेरी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था

अर्जुन कपूर ने घटना को बताया शर्मनाक

एकदम शर्मनाक, यह आज ऐसी चीज हुई है, जहां पर लिमिटी क्रॉस कर दी गई। एक महिला आज अपने घर तक में सुरक्षित नहीं है। क्या उनका यह लिमिट क्रॉस करना सही है? इन्ही लोगों पर हम भरोसा करते हैं और सोचते हैं कि ये फोटो ले रहे हैं, क्योंकि ये इनका काम है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि किसी की प्राइवेसी भंग करने की कोशिश में जुट जाएं। मुंबई पुलिस, यह देखना नहीं, बल्कि किसी महिला को स्टॉक करना है

करण जौहर ने भी जताया गुस्सा

इस बात के लिए कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है। यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है। मनोरंजन जगत में मीडिया को और पैपराजी को हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ा स्पेस देता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें शूट करने लगें। इसकी एक लिमिट होती है। कोई अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सके, उसे इतना तो राइट है

जाह्नवी कपूर ने लगाई क्लास

‘यह बहुत ही गलत और खराब हरकत की गई है। इन लोगों को मैंने भी कई बार मना किया, फिर भी ये मेरी बिना इजाजत के शूट करते हैं। मैं जब जिम के अंदर होती हूं तो मुझे शीशे में से देखते हैं और फोटोज क्लिक करते हैं। कुछ जगहें प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ऐसी हरकतें न करें। मैं समझती हूं कि ये आपके काम का हिस्सा है, पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं। ये नहीं है कि आप कही भी शूट करने लगें’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular