Monday, October 7, 2024
HomeबॉलीवुडKangana Ranaut Birthday: बर्थडे पर कंगना ने कही दिल की बात, देखिए...

Kangana Ranaut Birthday: बर्थडे पर कंगना ने कही दिल की बात, देखिए हेटर्स पर भी कैसे लुटाया प्यार

अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड पर राज करने वाली कंगना रनौट अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जन्मदिन के खास मौके पर कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में कंगना ने अपनी फैमिली, गुरु और फैंस का आभार जताया है, साथ ही उन लोगों को भी शुक्रिया कहा है जो उन्हें ट्रोल करते हैं।

कंगना ने अपने माता-पिता और गुरुओं का आभार जताते हुए विरोधियों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने मुझे आगे बढ़ते रहना और लड़ना सिखाया। एक्ट्रेस ने उन लोगों से भी माफी मांगी है जिन्हें उन्होंने किसी तरह से दुख पहुंचाया हो।

अपने दुश्मनों का भी आभार जताया

कंगना ने कहा कि मेरे शत्रु जिन्होंने आजतक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया। चाहे जितनी भी सफलता मिली, फिर भी मुझे सफलता के रास्ते पर तत्पर रखा। मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाना, मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी

फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ और इमरजेंसी में नजर आएंगी कंगना

कंगना रनौत जल्द ही फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी। चंद्रमुखी 2 साल 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत की हॉरर कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है। जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके अलावा कंगना पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में भी नजर आएंगी। इस फिल्म को कंगना खुद डायरेक्ट कर रही हैं। ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी पर आधारित है। कंगना इसमें इंदिरा गांधी का ही रोल कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular