ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत की जिंदगी इन दिनों ड्रामा ही बनकर रह गई है। जब से राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के साथ निकाह किया है, आए दिन राखी रोती बिलखती और नए-नए खुलासे करती नजर आती है। अब ताजी खबर ये है कि राखी सावंत फूट-फूटकर रोते हुए कहती नजर आ रही हैं कि आदिल कोई बिजनेसमैन नहीं एक ड्राइवर है। राखी ये भी कह रही हैं कि गरीब होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं, मगर झूठ नहीं बोलना चाहिए था।
दरअसल राखी सावंत अपने ससुराल मैसूर गई थी, जहां उन्हें पता चला कि आदिल कोई बिजनेसमैन नहीं, एक ड्राइवरी का काम करता है। राखी सावंत आदिल के घर भी गईं, लेकिन उन्हें आदिल के घर पर ताला लटका हुआ मिला, राखी के मुताबिक आदिल के माता-पिता ने उससे फोन पर भी काफी बुरे तरीके से बात की थी और बहू मानने से इंकार कर दिया था। जब राखी उनके घर पहुंची तो उन्हे ताला मिला। राखी ने आदिल के पड़ोसियों को अपना परिचय राखी सावंत फातिमा के रूप में दिया। राखी ने पड़ोसियों को आदिल के बारे में चौंका देने वाली बातें बताई। राखी ने कहा कि आदिल की वजह से उनकी मां का निधन हुआ, आदिल ने उसके साथ बहुत बुरा किया।