Saturday, September 14, 2024
HomeबॉलीवुडSalman And Aishwarya: मुकेश अंबानी की पार्टी में दिखी अकल्पनीय तस्वीर, सालों...

Salman And Aishwarya: मुकेश अंबानी की पार्टी में दिखी अकल्पनीय तस्वीर, सालों बाद सलमान और ऐश्वर्या राय एक साथ, फैंस हुए एक्साइटेड

The Nita Mukesh Ambani Cultural Centre के इवेंट से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस तस्वीर में कोई और नहीं बल्कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक साथ दिखे। भले ही ऐश्वर्या राय थोड़ी दूर खड़ी हों, लेकिन, उसी फोटो फ्रेम में नज़र आईं जिसमें सलमान खान भी थे। इस फोटो में Zendaya, Tom Holland के साथ Shahrukh Khan, Salman Khan, Nita Ambani और Aishwarya Rai Bachchan दिखाई दीं। ऐश्वर्या राय के साथ उनकी बेटी अराध्या बच्चन भी नज़र आईं।

मुकेश अंबानी की पार्टी की तस्वीर

हालांकि इस फोटो में ऐश्वर्या राय की शक्ल नहीं दिख रही है। मगर अराध्या को देखकर लोगों ने अंदाज़ा लगा लिया कि वो ऐश्वर्या ही हैं। फैंस इस कदर पागल हो गए कि इस फोटो को ऐसे फैलाने लगे मानो अलगाव के बाद पहली बार सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन किसी फोटो में साथ दिखाई दे रहे हों। हालांकि, फोटो में साफ दिख रहा है कि अराध्या के साथ खड़ीं ऐश्वर्या बच्चन बहुत दूर खड़ी हैं।

कभी सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन एक-दूसरे को डेट करते थे। लेकिन ब्रेकअप के बाद से दोनों एक-दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं। अगर किसी इवेंट में ऐश्वर्या और सलमान होते भी हैं तो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि वो एक-दूसरे के सामने आने से बचें। अंबानी परिवार ने भी जो इवेंट रखा, इसमें ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। जबकि सलमान खान भी पहुंचे। भले ही पूरे प्रोग्राम के दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक-दूसरे से टकराने से बचते रहे हों, लेकिन आखिरकार एक तस्वीर में दोनों साथ कैद हो ही गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular