Thursday, September 19, 2024
HomeबॉलीवुडTV Actress Suicide: एक और टीवी एक्ट्रेस का सुसाइड, सीरियल के सेट...

TV Actress Suicide: एक और टीवी एक्ट्रेस का सुसाइड, सीरियल के सेट पर क्यों लगाई फांसी ?

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) का निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक 20 साल की तुनिशा शर्मा ने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली। ये घटना मुंबई से सटे वसई की है। जानकारी के मुताबिक, टी ब्रेक के दौरान तुनिशा टॉयलेट में गईं और वहां से बहुत देर तक नहीं निकली। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। दरवाज़ा तोड़ने पर तुनिशा शर्मा फांसी पर झूलती मिलीं। सेट पर मौजूद लोगों ने तुनिशा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक तुनिशा अस्पताल पहुंचाए जाने से पहले ही दम तोड़ दिया था।

पुलिस बोली…हर एंगल से होगी जांच

वालिव पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर कैलाश बर्वे के मुताबिक उन्हें तुनिशा शर्मा के सुसाइड करने की जानकारी मिली। पुलिस का कहना है कि जिस स्थिति में तुनिशा की बॉडी मिली है,उससे ये सुसाइड का केस लग रहा है। लेकिन, जिन परिस्थितियों में मिली है उससे संदेह भी पैदा होता है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी। तुनिशा शर्मा ने मौत से कुछ घंटे पहले अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। जिसके साथ तुनिशा ने लिखा था, ‘जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं वह रुकते नहीं हैं।’ तुनिशा शर्मा इस तस्वीर में अपने शो के सेट पर नजर आ रही हैं। इसके अलावा 4 दिन पहले भी तुनिशा ने अपनी हंसती हुई एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि इस पल में खुश रहिए यही काफी है।

तुनिशा की ‘दास्तान-ए-काबुल’ रह गई अधूरी

तुनिशा शर्मा फिलहाल टीवी के सीरियल अलीबाबा:दास्तान ए काबुल की मुख्य किरदार में थीं। जबकि, उन्होंने टीवी पर अपना डेब्यू सोनी टीवी (Sony TV) के सीरियल महाराणा प्रताप से किया था। इस सीरियल में तुनिशा ने बाल कलाकार के तौर पर एंट्री की थी। उसके बाद वो कलर्स टीवी (Colors TV) के चक्रवर्तीं अशोक सम्राट में राजकुमारी अहिंकारा की भूमिका में नज़र आईं। 2016 में तुनिशा ने फिल्म फितूर में कटरीना कैफ के बचपन की भूमिका का अभिनय किया था। वो शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह में मेहताब कौर की भूमिका में दिखाई दी थीं। तुनिशा कलर्स टीवी के इंटरनेट वाला लव में अध्या वर्मा का किरदार भी अदा कर चुकी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular