Thursday, September 19, 2024
Homeदेशगुजरात चुनाव में 'बाबा' के बुलडोज़र की धूम

गुजरात चुनाव में ‘बाबा’ के बुलडोज़र की धूम

  • गुजरात विधानसभा में मतदान की तारीख़ नज़दीक
  • BJP ने चुनाव प्रचार में झोंकी अपनी ताक़त
  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रचार
  • BJP के चुनावी अभियान में रोबोट का इस्तेमाल

गुजरात चुनाव प्रचार (Gujrat election) में बुलडोज़र की भी एंट्री हो गई। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) की जनसभाओं से पहले सूरत और मोरबी में बीजेपी समर्थक बुलडोज़र के साथ दिखे। इस दौरान कार्यकर्ता बुलडोजर पर सवार हो गए और पार्टी के लिए प्रचार करने लगे। दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार से ही गुजरात में प्रचार शुरू किया है। उनकी पहली रैली मोरबी में थी, जहां सुबह से ही BJP कार्यकर्ता बुलडोजडर के साथ मुस्तैद दिखे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब योगी यहां पहुंचेंगे तो उनका स्वागत बुलडोज़र के साथ किया जाएगा। दरअसल, बीजेपी योगी की सख्त प्रशासक वाली इमेज भुनाने की कोशिश में है। इसी के तहत प्रचार में बुलडोजर उतार दिया गया है।

सर्वे में BJP में आगे, फिर भी पार्टी लगा रही है दम

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है। जबकि, 8 दिसंबर को मतगणना होगी। गुजरात में बीजेपी 27 सालों से सत्ता में है, और अगर इस बार भी जीत दर्ज करती है तो बंगाल में CPIM के रिकार्ड की बराबरी कर लेगी। भले ही ज्योती बसु की तरह की गुजरात में पार्टी के पास कोई बड़ा चेहरा ना हो, लेकिन, इस विधानसभा चुनाव में मिली जीत इतिहास के पन्नों में उसका नाम ज़रूर दर्ज करवा देगी। यही वजह है कि BJP ने ना सिर्फ अपने हाई प्रोफाइल चेहरों को प्रचार में उतारा है बल्कि, चुनाव प्रचार करने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके भी आज़मा रही है। भारतीय जनता पार्टी गुजरात में चुनाव प्रचार करने के लिए रोबोट का भी इस्तेमाल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular