मंगलवार (27 फरवरी) को राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मतदान हुआ। कर्नाटक में राज्यसभा की 4 सीटों पर हुई वोटिंग में कांग्रेस के अजय माकन, नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर जीते। जबकि बीजेपी के नारायण बंदिगे ने जीत हासिस की। हिमाचल प्रदेश की एक सीट पर बीजेपी के हर्ष महाजन ने कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को हरा दिया। हर्ष महाजन और अभिषेक मनु सिंघवी, दोनों को 34-34 वोट मिले थे। जिसके बाद टॉस से विजेता का फैसला हुआ। खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे 3 निर्दलीय विधायकों ने क्रॉस वॉटिंग की।
यूपी में अखिलेश को झटका, बीजेपी की बल्ले-बल्ले
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की वोटिंग के दौरान राजनीतिक गहमा-गहमी दिखी। वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही यूपी में सपा के मुख्य सचेतक और विधायक मनोज कुमार पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं खबर आई कि समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने NDA को वोट दिया। सपा के इन विधायकों में राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य का नाम शामिल हैं। यूपी में 8 सीटें बीजेपी ने जीतीं, जबकि सपा ने 2 सीटें जीतीं। सपा से जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने मैदान मारा। जबकि, बीजेपी की ओर से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन, संजय सेठ ने बाजी मार ली। सुधांशु त्रिवेदी और तेजवीर सिंह को सबसे ज़्यादा 38-38 वोट मिले।