Saturday, September 14, 2024
HomeदेशCovid Alert and New Year Celebrations in India: भारत में नए साल...

Covid Alert and New Year Celebrations in India: भारत में नए साल के जश्न पर ‘कोरोना’ग्रहण, पाबंदियों के साए में हैप्पी न्यू ईयर !

जिस तरह से चीन में कोरोना कयामत ढा रहा है, उसी तरह भारत में भी तबाही का सबब ना बने इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारे एहितायाती कदम उठाने लगी हैं। केंद्र और राज्य सरकारें कोविड की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को परख रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में इसके तहत मंगलवार को मॉक ड्रिल की गई। जबकि कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के स्वास्थ्य विभाग ने तो इसे लेकर विशेष बैठक की।

  • कर्नाटक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये बैंगलुरू और मंगलुरु में दो अस्पताल निर्धारित कर दिए
  • बंद थिएटर में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है
  • स्कूल-कॉलेज में सेनेटाइजर के साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है
  • छात्रों और शिक्षकों का पूरी तरह वैक्सिनेटेड होना ज़रूरी होगा
  • नए साल पर रेस्टोरेंट, बार में बार टेंडर्स का मास्क पहनना ज़रूरी होगा
  • बैंगलुरू के एम जी रोड (MG Road) पर होने वैाले जश्न के दौरान भी मास्क आवश्यक कर दिया गया है
  • जबकि, नये साल के ज़श्न की रात 1 बजे तक ही अनुमति होगी
FILE PHOTO

दिल्ली में कोविड पर हाई लेवल मीटिंग और मॉक ड्रिल

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने तैयारियों का जायजा लिया और एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

  • अस्पतालों में ज़रुरी दवाइयों की कमा ना हो इसके लिए सरकार ने 104 करोड़ का अतिरिक्त फंड जारी किया है
  • अस्पतालों को अपने यहाँ बेड की क्षमता, वेंटिलेटर, ICU सुविधाएं, स्टाफ, ऑक्सीजन और मेडिकल लॉजिस्टिक्स की जानकारी स्वास्थ्य निदेशालय के साथ साझा करने के आदेश दिए गए हैं
  • इस सबके अलावा मंगलवार को राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में कोविड की आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को मॉक ड्रिल के जरिए परखा गया

ये भी पढ़ें – China’s New Covid Policy: कोरोना से हाहाकार, पगला गई जिनपिंग सरकार ! – Indian Viewer

Delhi, Covid Mock Drill

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कोविड मामलों में उछाल को चिंताजनक बताया। लेकिन, उन्होंने जनता को आश्वस्त भी किया की दिल्ली सरकार कोविड की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सिसोदिया ने दिल्ली की जनता से कहा कि वो डरे नहीं, बल्कि अलर्ट रहे। कोरोना के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए IMA यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है, IMA ने सलाह दी है कि

  • सार्वजनिक जगहों, बंद सभाओं और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ धोते रहें
  • कोविड वैक्सीन की डोज़ समय पर ले और जल्द से जल्द बूस्टर डोज़ भी लगवाएं
  • समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन करें
  • कोरोना को लेकर अफवाहों से घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें
  • बुखार, गले में खराश और खांसी जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह करें
  • अगर बहुत ज़रूरी ना हो तो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से परहेज़ करें

ये भी पढ़ें – Covid update in India: बिहार में कोरोना विस्फोट, एयरपोर्ट पर 11 विदेशी नागरिक पॉजिटिव – Indian Viewer

कोरोना के खिलाफ असरदार नेज़ल वैक्सीन का दाम तय

कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए भारत को एक और हथियार मिल गया है। केंद्र सरकार ने नाक के रास्ते दी जाने वाली iNCOVACC के रेट तय कर दिए हैं

  • भारत बायोटेक की नेज़ल वैक्सीन की एक डोज़ निजी अस्पतालों में 800 रुपये में लगवाई जा सकेगी
  • सरकारी अस्पतालों और वैक्सिनेशन सेंटर्स पर ये वैक्सीन 325 रुपये में लगवाई जा सकेगी
  • डोज़ के तौर पर नाक के दोनों छेदों में iNCOVACC वैक्सीन की 4-4 बूंदें डाली जाएंगी
  • रेट और डोज़ तय होने के बाद ये नेज़ल वैक्सीन अब कोविन प्लैटफ़ॉर्म पर भी उपलब्ध हो जाएगी
  • बताया जा रहा है कि जनवरी के चौथे हफ़्ते से नेज़ल वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा
  • ये वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही लगाई जाएगी
  • पहले से वैक्सीन लगवा चुके लोग इसे बूस्टर डोज के तौर पर भी लगवा सकेंगे

ये भी पढ़ें – Covid Nasal Vaccine: ना चुभन, ना दर्द, ना सूजन…सिर्फ 4 बूंद से भागेगा कोरोना ! – Indian Viewer

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular