Saturday, July 27, 2024
HomeदेशCOVID BREAKING NEWS: कोरोना का घातक 'सुपर वैरियंट' पहुंचा भारत, PM मोदी...

COVID BREAKING NEWS: कोरोना का घातक ‘सुपर वैरियंट’ पहुंचा भारत, PM मोदी के निर्देश पर हाई लेवल मीटिंग

ये खबर आपको डराने के लिए कत्तई नहीं। ये खबर आपको सतर्क करने के लिए है। दरअसल, चीन में तो कोरोना का BF.7 वैरिएंट हाहाकार मचा ही रहा है। लेकिन, अब अमेरिका (America) से भी कोविड के एक नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। कोविड का ये वेरिएंट सबसे ज़्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। जबकि, भारत के लिए इस वैरिएंट से डरने की ज़रूरत इसलिए है क्योंकि इसकी चपेट में आकर गुजरात का एक शख्स बीमार भी पड़ चुका है।

ये भी पढ़ें – China Covid Pandemic: कोरोना से परेशान शख्स ने छत से कूदकर दी जान ! कमज़ोर दिल वाले ये वीडियो ना देखें – Indian Viewer

XBB.1.5 क्यों है खतरनाक?

  • इम्यून सिस्टम को चकमा देने में अब तक का सबसे तेज़ वैरियंट
  • इंसान की कोशिकाओं पर हमला करने में अब तक का सबसे घातक वैरियं
  • ओमिक्रॉन के XBB और BQ वैरियंट की तुलना में संक्रमण की रफ्तार कई गुना ते
  • इस वैरियंट से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अब तक सबसे ज्यादा

यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ माइकल ओस्टरहोम ने कहा कि, “वास्तव में, मौजूदा समय में दुनिया सबसे खतरनाक वैरियंट XBB का सामना कर रही है।” 31 दिसंबर को समाप्त होने वाले हफ्ते में BA.2 वेरिएंट, XBB और XBB.1.5 के केस देश के कुल मामलों का 44.1 फीसदी थे। XBB वेरिएंट सिंगापुर (Singapore) सहित एशिया के कुछ हिस्सों में भी फैल रहा है।

XBB.1.5 पर स्टडी का क्या निकला नतीजा?

  • XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है
  • BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है
  • इसकी R वैल्यू यानी रीप्रोडक्शन वैल्यू BQ.1 से ज्यादा है
  • R वैल्यू से पता चलता है कि कोरोना से इन्फेक्टेड एक व्यक्ति से कितने लोग संक्रमित हो रहे हैं या हो सकते हैं
  • XBB.1.5 क्रिसमस से पहले BQ.1 के मुकाबले 108% की रफ्तार से फैल रहा था
  • क्रिसमस के बाद यह रफ्तार बढ़कर 120% हो गई है

ये भी पढ़ें – Covid Alert in India: इंडिया में बजने लगा है खतरे का अलार्म, आपने सुना क्या ? – Indian Viewer

Dr. Mansukh Mandaviya

PM मोदी का निर्देश, कोविड पर हुई हाई लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेट्री पीके मिश्रा (P K Mishra) ने शनिवार को कोरोनावायरस के मद्देनज़र स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की। प्रधानमंत्री के निर्देशों पर हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मनसुख मांडविया ने प्रिंसिपल सेक्रेटरी को जानकारी दी कि…

  • 25 दिसंबर से 1 हज़ार 716 फ्लाइट की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
  • 5 हज़ार 666 यात्रियों के सैंपल एयरपोर्ट से लैब भेजे गए हैं।
  • भारत में केवल दिसंबर में लिए गए 500 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।
  • भारत में 97% लोगों को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की एक डोज़ लगी है।
  • जबकि, 90% आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है।
  • आयुष मंत्रालय से कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक फार्मूला का प्रसार करने को कहा गया है।
  • 1 जनवरी 2023 से चीन, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से भारत आने वाले यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने से पहले नेगेटिव (Negative) RTPCR रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

ये भी पढ़ें – अपने ही देश से क्यों तौबा कह रहे चीनी, जिनपिंग का होश उड़ा देने वाला सच ! – Indian Viewer

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular