Saturday, July 27, 2024
HomeदेशDelhi, MCD Election Results: BJP के सात सांसदों का MCD चुनाव में...

Delhi, MCD Election Results: BJP के सात सांसदों का MCD चुनाव में प्रदर्शन। किसके लोकसभा क्षेत्र में मिली पार्टी को बंपर जीत ?

दिल्ली में लोक सभा की सात सीटें हैं और इन सातों सीटों पर पिछले दो बार से BJP का क़ब्ज़ा है। ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि BJP के सातों सांसदों के इलाक़े में पार्टी ने MCD की कितनी सीटें जीती हैं। बीजेपी के किस सांसद का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी एंटी इनकमबैंसी फैक्टर के बावजूद 100 सीटों का आंकड़ा पार कर पाई।

MEENAKSHI LEKHI

नई दिल्ली लोक सभा सीट से BJP की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं

नई दिल्ली लोक सभा में MCD के 25 वॉर्ड हैं

इन 25 वॉर्ड में 20 पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है

BJP को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिली है

कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुल पाया है

DR. HARSH VARDHAN

चांदनी चौक लोक सभा सीट से BJP के डॉक्टर हर्षवर्धन सांसद हैं

चांदनी चौक लोक सभा में MCD के 30 वॉर्ड हैं

30 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी को 14 में जीत मिली है

बीजेपी को सिर्फ 16 वॉर्ड पर जीत मिल सकी है

कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट नहीं मिली है

GAUTAM GAMBHIR

पूर्वी दिल्ली से BJP के गौतम गंभीर सांसद हैं

पूर्वी दिल्ली लोक सभा में MCD के 36 वॉर्ड हैं

36 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी को 22 पर जीत मिली है

BJP ने 11 वॉर्ड में जीत हासिल की है

कांग्रेस को 3 पर जीत मिली है, अन्य को कोई सीट नहीं मिली

HANS RAJ HANS

उत्तर पश्चिम दिल्ली से BJP के हंसराज हंस सांसद हैं

उत्तर पश्चिम दिल्ली लोक सभा में MCD के 43 वॉर्ड हैं

43 वॉर्ड में 27 पर AAP के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है

बीजेपी को 14 वॉर्ड में जीत मिली है

कांग्रेस और अन्य को एक एक सीट पर जीत मिली है

MANOJ TIWARI

उत्तर पूर्व दिल्ली से BJP के मनोज तिवारी सांसद हैं

उत्तर पूर्व दिल्ली लोक सभा में MCD के 41 वॉर्ड हैं

15 वार्ड पर आम आदमी पार्टी जीती है

BJP को सिर्फ 21 सीटें मिली हैं

कांग्रेस को 4 और अन्य को एक सीट पर जीत हासिल हुई

RAMESH BIDHURI

दक्षिण दिल्ली लोक सभा सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी सांसद हैं

दक्षिण दिल्ली लोक सभा में MCD के 37 वॉर्ड हैं

कुल 37 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी को 23 पर जीत मिली है

BJP ने 13 वॉर्ड में जीत हासिल की है

कांग्रेस को 1 सीट मिली है जबकि अन्य का खाता नहीं खुल पाया

Parvesh Sahib Singh Verma

पश्चिम दिल्ली से BJP के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सांसद हैं

पश्चिम दिल्ली में लोक सभा में MCD के 38 वॉर्ड हैं

38 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी को 24 में जीत मिली है

BJP को 13 वार्ड में जीत नसीब हुई है

कांग्रेस को एक सीट मिली, अन्य का खाता नहीं खुल पाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular