दिल्ली में लोक सभा की सात सीटें हैं और इन सातों सीटों पर पिछले दो बार से BJP का क़ब्ज़ा है। ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि BJP के सातों सांसदों के इलाक़े में पार्टी ने MCD की कितनी सीटें जीती हैं। बीजेपी के किस सांसद का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा, जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी एंटी इनकमबैंसी फैक्टर के बावजूद 100 सीटों का आंकड़ा पार कर पाई।

नई दिल्ली लोक सभा सीट से BJP की मीनाक्षी लेखी सांसद हैं
नई दिल्ली लोक सभा में MCD के 25 वॉर्ड हैं
इन 25 वॉर्ड में 20 पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है
BJP को सिर्फ 5 सीटों पर जीत मिली है
कांग्रेस और अन्य का खाता नहीं खुल पाया है

चांदनी चौक लोक सभा सीट से BJP के डॉक्टर हर्षवर्धन सांसद हैं
चांदनी चौक लोक सभा में MCD के 30 वॉर्ड हैं
30 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी को 14 में जीत मिली है
बीजेपी को सिर्फ 16 वॉर्ड पर जीत मिल सकी है
कांग्रेस और अन्य को एक भी सीट नहीं मिली है

पूर्वी दिल्ली से BJP के गौतम गंभीर सांसद हैं
पूर्वी दिल्ली लोक सभा में MCD के 36 वॉर्ड हैं
36 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी को 22 पर जीत मिली है
BJP ने 11 वॉर्ड में जीत हासिल की है
कांग्रेस को 3 पर जीत मिली है, अन्य को कोई सीट नहीं मिली

उत्तर पश्चिम दिल्ली से BJP के हंसराज हंस सांसद हैं
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोक सभा में MCD के 43 वॉर्ड हैं
43 वॉर्ड में 27 पर AAP के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है
बीजेपी को 14 वॉर्ड में जीत मिली है
कांग्रेस और अन्य को एक एक सीट पर जीत मिली है

उत्तर पूर्व दिल्ली से BJP के मनोज तिवारी सांसद हैं
उत्तर पूर्व दिल्ली लोक सभा में MCD के 41 वॉर्ड हैं
15 वार्ड पर आम आदमी पार्टी जीती है
BJP को सिर्फ 21 सीटें मिली हैं
कांग्रेस को 4 और अन्य को एक सीट पर जीत हासिल हुई

दक्षिण दिल्ली लोक सभा सीट से BJP के रमेश बिधूड़ी सांसद हैं
दक्षिण दिल्ली लोक सभा में MCD के 37 वॉर्ड हैं
कुल 37 वॉर्ड में आम आदमी पार्टी को 23 पर जीत मिली है
BJP ने 13 वॉर्ड में जीत हासिल की है
कांग्रेस को 1 सीट मिली है जबकि अन्य का खाता नहीं खुल पाया
