Tuesday, October 8, 2024
HomeदेशJamia scholar Shoaib Jamai: लाइव शो में बेकाबू हुए जामिया के प्रोफेसर,...

Jamia scholar Shoaib Jamai: लाइव शो में बेकाबू हुए जामिया के प्रोफेसर, टीवी पर डिबेट के दौरान महिला पैनलिस्ट के साथ हाथापाई और गाली-गलौच

अखंड भारत (Akhand Bharat) और हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) के मुद्दे पर जामिया (Jamia) के कथित विद्वान शोएबी जमई (Shoaib Jamai) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खुद को मुस्लिम स्कॉलर बताने वाले शोएब जमई कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि, ''कसम खुदा की कह रहा हूं, अल्लाह करे वो दिन आए कि ये देश अखंड भारत बन जाए और पाकिस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान, बांग्लादेश में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान और हिंदुस्तान में रहने वाले 25 करोड़ मुसलमान ये सब मिलकर जिस दिन 75 करोड़ हो जाएंगे। उस दिन हमारा ही मुसलमान प्राइम मिनिस्टर होगा और 250 से ज्यादा हमारे सांसद होंगे।''
Social Media Post
शोएब जमई यहीं रुक जाते तो गनीमत थी। लेकिन, उनकी ज़ुबान इतनी लंबी हो गई कि ना सिर्फ संतों के बारे में अमर्यादित टिप्पणी कर डाली, बल्कि भारत में इस्लाम राज की स्थापना को लेकर भी विवादित बयान दिया। शोएब जमई ने 35 सेकेंड के वीडियो में कहा कि, ''2024 में ऐसे बाबाओं को लंगोट लेकर न भागना पड़ा तो शोएब जमई का नाम बदल देना, तुम्हारे बाप का देश है।' 
Social Media Post
शोएब जमई ने बाद में एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि, वो बाबा बागेश्वर के बारे में बोल रहे थे जो लगातार हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं। लेकिन, शोएब जमई का ये बयान लोगों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस से शिकायत भी कर दी है। शोएब जमई के खिलाफ हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगा है। 
Social Media Post
शुक्रवार 9 जून को टीवी डिबेट का एक एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हुआ। वीडियो में एक महिला पैनलिस्ट सुबुही खान और जामिया के प्रोफेसर डॉ.शोएब जमाई एक-दूसरे पर आपत्तिजनक बातें करते और हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बाद में जमाई को कार्यक्रम से जाने के लिए कह दिया गया। इस घटना के बाद शोएब जमई ने ट्वीटर पर लंबी-चौड़ी सफाई भी पेश की।
Social Media Post
बतौर टीवी पेनलिस्ट अक्सर शोएब जमई को न्यूज़ चैनल्स पर भड़काऊ बयान देते देखा गया है। शोएब जमई अक्सर विपक्षी पैनलिस्ट से भिड़ते रहे हैं। संबित पात्रा के साथ भी उनकी झड़प हो चुकी है, जिसमें उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता को पीटने की धमकी तक दे डाली थी।
Social Media Post
शोएब जमई इंडिया मुस्लिम फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। वो शाहीन बाग मूवमेंट में कन्वीनर की भूमिका भी अदा कर चुके हैं। वो मीडिया पैनलिस्ट हैं और अलग-अलग चैनलों पर देखे जाते हैं। शोएब जमई जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular