जम्मू-कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग हुई है। पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया। घटना रविवार को सुबह 11 बजे की है। दक्षिण कश्मीर के अचन इलाके में रहने वाले संजय शर्मा पास के ही बाजार तक जा रहे थे, तभी आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद संजय को पास के अस्पताल में ले जाया गया, मगर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
संजय शर्मा बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। उनकी उम्र 40 साल थी। कश्मीर पुलिस का कहना है कि इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसे कि पुलवामा हमले के बदले के तौर पर देखा जाता है।