Saturday, July 27, 2024
HomeदेशKejriwal furious over CBI summons: केजरीवाल ने खुद को बताया सबसे ईमानदार...

Kejriwal furious over CBI summons: केजरीवाल ने खुद को बताया सबसे ईमानदार नेता, जानिए बीजेपी ने क्यों की लाई डिटेक्टर टेस्ट की बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल (ARVIND KEJRIWAL)को आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में रविवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। लेकिन, शनिवार को केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी नेता कल से कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा। ऐसे में अगर बीजेपी ने सीबीआई को गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं तो CBI उनके आदेशों की अवहेलना कैसे कर सकती है? उन्हें BJP के आदेशों का पालन करना होगा।’ अरविंद केजरीवाल यहीं नीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि, जिस दिन मैंने दिल्ली विधानसभा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला, मुझे पता था कि मुझे अगली बार समन किया जाएगा। AAP प्रमुख ने ये भी आरोप लगाया कि ED और सीबीआई ने शपथ और हलफनामे पर झूठ बोला और कथित घोटाले के बारे में अदालत में झूठे सबूत पेश किए।

AAP का ट्वीट/ केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBI और ED को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मनीष सिसोदिया पर 14 फोन नष्ट करने को आरोप पर कहा कि इस मामले में सच तो कुछ और ही है। केजरीवाल ने कहा कि…

''5 फोन सीबीआई और ईडी की हिरासत में हैं। हमने अन्य फोन के बारे में पूछताछ की और इनमें से अधिकांश फोन चालू  हैं और कोई उनका उपयोग कर रहा है। ईडी और सीबीआई को ये पता है। सीबीआई और ईडी ने शपथ और हलफनामे पर झूठ बोला और अदालत के सामने झूठे सबूत पेश किए क्योंकि कोई आबकारी घोटाला नहीं हुआ और उन्हें कुछ भी नहीं मिला।''
AAP का ट्वीट/ केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केजरीवाल ने AAP के इस रुख को भी दोहराया कि जांच एजेंसियां ​​लोगों से बयान लेने के लिए उन्हें पीट रही हैं और धमका रही हैं। केजरीवाल ने कहा कि, ‘वो कह रहे हैं कि ₹100 करोड़ की रिश्वत ली गई। लेकिन उन्हें एक रुपया नहीं मिला है। तब उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया था, लेकिन उन्होंने छापेमारी की और कुछ नहीं मिला। अगर मैं आज कहूं कि 17 दिसंबर की शाम को मैंने नरेंद्र मोदी को 1,000 करोड़ रुपये दिए, तो क्या आप इस आधार पर उन्हें गिरफ्तार करेंगे? मुझे कुछ सबूत देना होगा, है ना? इसी तरह, वो कह रहे हैं कि हमने 100 करोड़ रुपये लिए, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है।’

AAP का ट्वीट/ केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यही आबकारी नीति पंजाब में आप द्वारा लागू की गई और वहां राजस्व में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है।’ केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में आम आदमी पार्टी (AAP) के रूप में किसी अन्य पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि AAP ने लोगों को उम्मीद दी है कि वो गरीबी दूर करेगी और उन्हें शिक्षित बनाएगी। वो हमें निशाना बनाकर इस उम्मीद को रौंदना चाहते हैं।’

AAP का ट्वीट/ केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी ने केजरीवाल से मांगे 5 सवालों के जवाब

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को दावा किया कि आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा बुलाए जाने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री डर से कांप रहे हैं। बीजेपी ने लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की बात करते हुए केजरीवाल पर तंज़ कसा। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के सीएम से पूछताछ से एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल पूछे।

बीजेपी के पांच सवाल 
1. दिल्ली कैबिनेट की फरवरी, 2021 की बैठक की कार्यवाही के लिए जवाबदेह किसकी है, जिसमें कथित तौर पर घोटाला रचा गया था?
2. शराब कारोबारियों से आपके क्या संबंध हैं? अगर पॉलिसी अच्छी थी तो वापस क्यों ली गई?
3. यदि आप उस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे जिसमें ये घोटाला हुआ था तो इसके लिए आपको दोषी क्यों नहीं ठहराया जाना चाहिए?
4. जनता को बताएं कि आपने समीर महेंद्रू से फेसटाइम पर बात की या नहीं?
5. एक पूर्व मंत्री एक आबकारी आयुक्त को किसी विशेष व्यक्ति/संस्था को थोक L-1 लाइसेंस देने के लिए क्यों बाध्य करेगा?
BJP का ट्वीट/ गौरव भाटिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular