Saturday, July 27, 2024
HomeदेशKiran Kumar Reddy joins BJP: कांग्रेस को दक्षिण में एक और झटका,...

Kiran Kumar Reddy joins BJP: कांग्रेस को दक्षिण में एक और झटका, आंध्र के पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल, राहुल गांधी पर किया बड़ा कटाक्ष

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। कल कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी ने में शामिल हुए और अब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने पिछले महीने ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व से मनमुटाव के चलते उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहा। रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के आखिरी मुख्यमत्री थे।

बीजेपी ज्वॉइन करते हुए किरण कुमार रेड्डी

किरण कुमार रेड्डी का राहुल गांधी पर बड़ा कटाक्ष

पूर्व कांग्रेस नेता किरण कुमार रेड्डी ने दिल्ली में बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद कहा कि…

‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ेगी। कांग्रेस पार्टी लोगों के मत को समझ नहीं पा रहा है। कांग्रेस पार्टी न तो विश्लेषण कर रही है कि गलती क्या है और न ही इसे सही करना चाहती हैं। कांग्रेस आलाकमान के गलत फैसलों की वजह से राज्य दर राज्य पार्टी टूट रही। ये एक राज्य की बात नहीं है। एक कहावत है कि मेरा राजा बहुत बुद्धिमान है, वो अपने आप नहीं सोचता और न ही किसी का सुझाव मानता है। आपको पता चल ही गया होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं

आंध्र में चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

रेड्डी ने बीजेपी का हाथ ऐसे वक्त में थामा है जब आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ एक साल का ही समय बचा है। माना जा रहा है कि रेड्डी की एंट्री दक्षित में विस्तार की कोशिश में जुटी बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular