MP Ravi Kishan’s daughter Ishita became ‘Agniveer’: भारतीय सेना में शामिल हुई रवि किशन की बेटी, इशिता का ‘अग्निवीर’ अवतार देख फैंस बोले स्टारकिड बनी रियल हीरो
अभिनेता से नेता बने रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) 'अग्निवीर' (Agniveer) बन गई हैं। जी हां, सही सुना आपनो अग्निवीर। इशिता शुक्ला भारत सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' (Agnipath scheme) के तहत आर्म्ड फोर्सेज़ (Armed Forces) में शामिल हो गई हैं।
बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन ने इसी साल डिफेंस फोर्स में अपनी बेटी के शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की थी। इशिता शुक्ला ने जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड में जब दिल्ली निदेशालय की 7वीं गर्ल्स बटालियन का हिस्सा बनी थीं, तभी रवि किशन ने कहा था कि वो चाहते हैं कि उनकी बेटी डिफेंस फोर्स में जाए।
रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला की 21 साल की हैं। उनका जन्म यूपी के जौनपुर (Jaunpur) में हुआ था। इशिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की। वो NCC कैडेट भी रह चुकी हैं। 2022 में उन्हें NCC के एडीजी अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंट से भी नवाज़ा जा चुका है। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन्हें बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था।
इशिता घूमने-फिरने और इंडोर शूटिंग का शौक है। उनकी बड़ी बहन तनिष्का बिज़नेस मैनेजर और इनवेस्टर हैं। उनकी दूसरी बहन रीवा शुक्ला बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि भाई का नाम सक्षम शुक्ला हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं।