Tuesday, December 10, 2024
HomeदेशMumbai: अमिताभ, धर्मेंद और अंबानी के घरों को उड़ाने की धमकी, जानिए...

Mumbai: अमिताभ, धर्मेंद और अंबानी के घरों को उड़ाने की धमकी, जानिए फोन पर मिली धमकी की पूरी कहानी

मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर उद्योगपति मुकेश अंबानी, बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के मुंबई स्थित घरों को उड़ाने की धमकी दी। रिपोर्टों के मुताबिक मंगलवार को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) द्वारा एक फोन कॉल आया था, जिसके बाद नागपुर पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन करने वाले ने आरोप लगाया कि 25 हथियारबंद लोग आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं।

मंगलवार दोपहर नागपुर पुलिस को फोन आया था। मुंबई पुलिस को सतर्क कर दिया गया और उसने जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह एक शरारत हो सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गृह मंत्रालय को निर्देश दिया कि वो रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को पूरे भारत और विदेशों में उच्चतम z+ सुरक्षा कवर प्रदान करे। सुरक्षा कवर की लागत अंबानी द्वारा वहन की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular