Thursday, September 19, 2024
HomeदेशShradha Murder Case: अगले 14 दिनों तक जेल में चक्की पीसेगा आरोपी...

Shradha Murder Case: अगले 14 दिनों तक जेल में चक्की पीसेगा आरोपी आफ़ताब। श्रद्धा के पिता बोले…”बेटी को मिले इंसाफ़”

जेल में बंद श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को ख़त्म हो रही थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे साकेत कोर्ट में पेश किया। आफताब की जान पर खतरा है, और उसे ले जा रही जेल की वैन पर एक बार हमला हो चुका है। लिहाज़ा, दिल्ली पुलिस ने उसे वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये कोर्ट में पेश किया।

  • कोर्ट रूम में श्रद्धा वालकर हत्याकांड के जांच अधिकारी मौजूद थे।
  • उन्होंने कोर्ट को इस मामले की जांच जारी रहने की जानकारी दी।
  • कोर्ट को बताया कि दिल्ली पुलिस को अभी श्रद्धा के शव के टुकड़े की DNA और FSL रिपोर्ट का इंतजार है।
  • जांच अधिकारी ने कोर्ट से आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की।
AFTAB POONAWALA

साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की दलील को माना और आफताब को फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच बेटी को इंसाफ़ दिलाने की मांग श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने भी तेज कर दी। वो पहली बार मीडिया के सामने आए। हालांकि मीडिया से मुलाकात से पहले श्रद्धा के पिता महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर पहुंचे। फडणवीस से मुलाक़ात के बाद विकास वालकर ने दावा किया कि अगर मुंबई पुलिस ने मुस्तैदी से काम किया होता तो उन्हें ये दिन नहीं देखने पड़ते। श्रद्धा के पिता ने आफताब के घरवालों को उसकी हरकतों की खबर होने का अंदेशा जताया। उन्होंने सब कुछ जानने के बावजूद श्रद्धा के साथ हुए अत्याचार में उनकी मिलीभगत की जांच की भी मांग की।

SHRADHA AND VIKAS WALKER

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular