Saturday, July 27, 2024
HomeदेशShradha Murder Case: आरोपी आफ़ताब की 'डॉक्टर' गर्लफ्रेंड का सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा.. पहले...

Shradha Murder Case: आरोपी आफ़ताब की ‘डॉक्टर’ गर्लफ्रेंड का सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा.. पहले खाने का दिया ऑर्डर, फिर किया मर्डर !

  • श्रद्धा वालकर मर्डर केस में आफ़ताब की नई गर्लफ्रेंड का सनसनीख़ेज़ दावा
  • श्रद्धा की हत्या से पहले आफ़ताब ने मंगवाया था ऐप के ज़रिए खाना
  • आफ़ताब की गर्लफ्रेंड को नज़र आती है अपनी ही कटी हुई लाश
  • आफ़ताब की डॉक्टर गर्लफ्रेंड करवा रही है अपना इलाज

श्रद्धा वालकर मर्डर केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आरोपी आफ़ताब के किस्से बाहर आ रहे हैं। दरअसल, आफ़ताब की डॉक्टर गर्लफ्रेंड ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि आफताब अलग-अलग तरह के फूड का शौकीन था। वो अक्सर बाहर से नॉनवेज खाना मंगाता था। वो ये भी बताता था कि रेस्टोरेंट में शेफ किस तरह से खाने को डेकोरेट करते हैं। लेकिन, आफताब के इसी शौक से जुड़े एक खुलासे ने जांच एजेंसी को भी हक्का-बक्का कर दिया। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि…

  • आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या के महज़ एक घंटे के अंदर एक डिलिवरी ऐप पर खाने का ऑर्डर किया।
  • उसके फ़ोन के रिकॉर्ड से पता चला है कि 18 मई को श्रद्धा की हत्या से पहले उसने 10 बजे खाने का ऑर्डर किया।

इस खुलासे से पुलिस को लगा कि आफ़ताब या तो श्रद्धा की हत्या के वक़्त को लेकर झूठ बोल रहा है या फिर उसने साज़िश के तहत मनमुताबिक़ इस तरह हत्या की, जिससे उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा। आम तौर पर क़त्ल जैसी वारदात को अंजाम देने के बाद सामान्य आदमी की भूख ही नहीं प्यास भी कुछ देर के लिए ख़त्म हो जाती है। जबकि आफताब के डिलिवरी ऐप पर खाना मंगाने के सबूत मिले हैं। इससे जांच अधिकारी इस नतीजे पर भी पहुंचते दिखे कि श्रद्धा हत्याकांड उकसावे या गुस्से में आकर अचानक की गई हरकत तो बिलकुल नहीं है।

आफ़ताब पूनावाला/ श्रद्धा वालकर की पुरानी तस्वीर

डिजिटल सबूत से आफ़ताब पर कसा शिकंजा, अब सज़ा से बच पाना मुश्किल !

गर्लफ्रेंड बनाने के लिए डेटिंग ऐप, दोस्तों से बातचीत के लिए सोशल मीडिया और ख़रीदारी से लेकर खाने का ऑर्डर और पेमेंट के लिए मोबाइल फ़ोन के ऐप। डिजिटल फुटप्रिंट से आफ़ताब ने अपने गुनाह के कई निशान छोड़े हैं। इसलिए श्रद्धा हत्याकांड को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने सबसे पहले आफ़ताब के मोबाइल फ़ोन में ही सुराग ढूंढे।

  • आफ़ताब के फ़ोन में कई ऐप मिले जिसका वो इस्तेमाल करता था
  • आफ़ताब के फ़ोन में फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, गूगल पे और पेटीएम ऐप मिले
  • इसके अलावा उसके फ़ोन में डेटिंग ऐप बम्बल और फूड डिलिवरी ऐप ज़ोमैटो मिले
  • जिसकी मदद से पुलिस को आफ़ताब के लड़कियों से संपर्क, बातचीत और घर बुलाने जैसी जानकारी मिली
  • पुलिस को ये भी पता चला कि आफ़ताब ने कब, कहां, क्या मंगाया और इसके ऐवज में कितना भुगतान किया
  • दिल्ली पुलिस को ऐप के ज़रिये किए गए भुगतान से फ्रिज खरीदने की जानकारी मिली, जिससे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली
  • जबकि श्रद्धा और आफ़ताब की पुरानी बातचीत का कंटेंट फेसबुक और इंस्टाग्राम से जांच एजेंसी ने मंगा लिया
  • इनकी जांच से पुलिस को ये भी पता चला कि हत्या के बाद दोस्तों को बरगलाने के लिए आफ़ताब श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करता था
प्रतीकात्मक तस्वीर

आफ़ताब की नई गर्लफ्रेंड को सपने में दिखती है अपनी कटी हुई लाश, आंखों के सामने घूमता है श्रद्धा का चेहरा !

आफ़ताब का सच जानने के बाद अब इस लड़की को सपने में भी आफ़ताब का डरावना चेहरा दिखता है। जानकारी के मुताबिक कई बार श्रद्धा की जगह उसे अपने शव के 35 टुकड़े दिखाई देते हैं। डर का हाल ये है कि सायकायट्रिस्ट होने के बावजूद ये लड़की अब किसी से बात नहीं करती। आफ़ताब की नई गर्लफ्रेंड की ऐसी हालत देख दिल्ली पुलिस ने एक बड़े सायकायट्रिस्ट से उसकी काउंसिलिंग शुरू करवाई है। दरअसल..

  • पेशे से सायकायट्रिस्ट लड़की से आफताब ने बम्बल ऐप के ज़रिये दोस्ती की थी।
  • श्रद्धा की हत्या के 12 दिन बाद यानी 30 मई को आफताब ने डॉक्टर से दोस्ती की।
  • इसके बाद दोनों डेटिंग ऐप के ज़रिये लगातार संपर्क में रहने लगे।
  • आफ़ताब ने इस नई गर्लफ्रेंड को दो बार अपने फ्लैट पर भी बुलाया।
  • 12 अक्टूबर को पहली बार वो आफताब के फ्लैट पर पहुंची।
  • फ्लैट पर आफ़ताब ने उसे एक अंगूठी पहनाई, जो श्रद्धा की अंगूठी थी।

जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ श्रद्धा की हत्या के बाद जब पुलिस इस लड़की से पूछताछ के लिए पहुंची, तब इसे आफताब की असलियत का पता चला। दिल्ली पुलिस ने उसे बताया कि कैसे श्रद्धा की हत्या उसी फ्लैट में हुई जिसमें वो आफ़ताब से मिली थी, और जब वो वहां थी तब श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े फ्रिज में रखे थे। इसके बाद आफ़ताब की डॉक्टर गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि..

  • आफ़ताब बातचीत में उसे केयरिंग लगा। यही वजह रही कि अक्टूबर में वो आफ़ताब के बुलाने पर दो बार उसके फ्लैट पर गई।
  • बातचीत के दौरान आफ़ताब बहुत ज्यादा सिगरेट पीता था और कागज में तंबाकू लपेटकर सिगरेट बनाता भी था।
  • यही नहीं, बातचीत के दौरान आफ़ताब कभी भी तनाव में नहीं दिखा। यहां तक कि वो जब भी मिला, बेहद खुश़ नज़र आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular