Thursday, September 19, 2024
HomeदेशSikkim: खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत। जानिए...

Sikkim: खाई में गिरा सेना का ट्रक, 16 जवानों की मौत। जानिए कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा।

भारतीय सेना (Indian Army) का एक ट्रक तीखे मोड़ पर फिसला और सीधे खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे (Accident) में 16 जवानों की मौत हो गई, जबकि 4 जवान का गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सिक्किम के ज़ेमा (Zema) की है, जहां सेना के जवानों को लेकर तीन गाड़ियां चटन से थंगू जा रही थीं। लेकिन, इन तीन गाड़ियों में से एक ट्रक (Truck) अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरा। जबकि, इस घटना की जानकारी मिलते ही सेना की रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर के ज़रिए शवों और घायल जवानों को बाहर निकालने के काम में जुट गई। बताया जा रहा है कि मारे गए जवानों में तीन जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCOs) थे।

पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने जताया दुख, आर्थिक मदद का ऐलान

सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर मिलते ही दिल्ली में हड़कंप मच गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ताज़ा हालात की जानकारी लेने के साथ घायलों की सेहत के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। PM मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने जान गंवाने वाले जवानों के परिवार वालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की। जबकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए तहे दिल से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

@rajnathsingh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular