Saturday, July 27, 2024
HomeदेशTwitter Blue Tick: राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड स्टार तक को ट्विटर...

Twitter Blue Tick: राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड स्टार तक को ट्विटर का झटका, सीएम योगी से लेकर सलमान खान तक कोई नहीं बच पाया

21 अप्रैल की सुबह ट्विटर (Twitter) ने अपने प्लेटफॉर्म में बड़े बदलाव किए। ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिए हैं। ट्विटर के इस एक्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), यूपी के दोनों डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज नेताओं ने अपने ब्लू टिक खो दिए हैं। इस लिस्ट में बड़े बॉलीवुड स्टार भी शामिल हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे कई सुपरस्टार के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है।

रोनाल्डो से लेकर कोहली, रोहित, धोनी का ब्लू टिक हटा

ट्विटर की इस नई पॉलिसी से खिलाड़ी भी नहीं बच पाए। ब्लू टिक खोने वालों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भी शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का भी ब्लू टिक हटा दिया गया।

अब सिर्फ पैसे खर्च करने वालों को ही ब्लू टिक

ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। अब सिर्फ उन्हें ब्लू टिक (Blue Tick) मिलेगा, जो इसके लिए पैसे खर्च करेंगे। ब्लू टिक के लिए मंथली प्लान लेंगे। 20 अप्रैल की रात 12 बजे से उन सभी अकाउंट से ब्लू टिक हट गया जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन (paid subscription) नहीं लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular