Saturday, July 27, 2024
HomeदेशUS Visa, needs to wait over 1000 days: अमेरिका जाने वालों के...

US Visa, needs to wait over 1000 days: अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, विज़िटर वीज़ा के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतज़ार

अगर आप भी अमेरिका की सैर करने जाना चाहते हैं। अगर आप भी अमेरिका घूमने फिरने जाना चाहते हैं। न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन जाकर हॉलिडे मनाना चाहते हैं, तो देर मत कीजिए। बिना समय गंवाए प्लान बनाना शुरु कर दीजिए। क्योंकि, अगर आप अभी से प्लान बनाना शुरु करेंगे तब जाकर तीन साल बाद तक आप अमेरिका जा पाएंगे। चौंक गए ना। लेकिन, हकीकत यही है, कि अब आपको अमेरिका घूमने जाने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ेगा।

अमेरिका घूमने जाना क्यों हुआ कठिन, ये वीज़ा का चक्कर क्या है ? जानिए पूरा मामला

अगर आपको अमेरिका घूमने जाना है तो फॉरवर्ड प्लानिंग करनी होगी। बिना देरी किए अमेरिकी विजिटर्स वीज़ा के लिए अप्लाई कर दीजिए क्योंकि, नियम कायदों में बदलाव हो गए हैं।

  • अब आपको अमेरिका के लिए विज़िटर्स वीज़ा मिलने में 3 साल का समय लग सकता है
  • बिज़नेस और टूरिस्ट वीज़ा इंटरव्यू के लिए लगभग 1000 दिन का वेटिंग टाइम चल रहा है
  • इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर आप आज टूरिस्ट वीज़ा के लिए अप्लाई करेंगे तो दिसंबर 2025 में आपका इंटरव्यू होगा और तभी आप अमेरिका जा सकेंगे।
  • सबसे लंबी वेटिंग मुम्बई में है, जहां टूरिस्ट वीज़ा इंटरव्यू के लिए 999 दिन इंतज़ार करना पड़ सकता है
  • हैदराबाद में 994 दिन और दिल्ली में 961 दिन की वेटिंग है
  • वहीं चेन्नई में 948 दिन और कोलकाता में 904 दिन इंतज़ार करना पड़ सकता है

हालांकि, अमेरिकी दूतावास का कहना है कि अर्ज़ियों को तेज़ी से निपटाया जा रहा है और जल्द ही वेटिंग टाइम में कमी आएगी। लेकिन, दिन कितने कम होंगे ये बता पाना मुश्किल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular