Sunday, December 1, 2024
HomeदेशUttarakhand: हेलिकॉप्टर से दुल्हन आई ससुराल। भीड़ ने किया 'ग्रैंड वेलकम'

Uttarakhand: हेलिकॉप्टर से दुल्हन आई ससुराल। भीड़ ने किया ‘ग्रैंड वेलकम’

ना गाड़ी, ना पालकी…हेलिकॉप्टर से ससुराल आई दुल्हन। जी हां, उत्तराखंड के हरिद्वार ज़िले में एक दूल्हा अपनी दुल्हनिया को हेलिकॉप्टर से घर लेकर आया। वहीं इस अनोखे नज़ारे को देखने के लिए भीड़ जुट गई। लोग टकटकी लगाए आसमान की ओर देखते रहे कि कैसे नई नवेली दुल्हनियां को लेकर दूल्हे का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा। यही नहीं जब दूल्हे और दुल्हनियां को लेकर हेलिकॉप्टर ज़मीन पर उतरा तो लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

ये पूरा मामला रुड़की का है, जहां के रहने वाले तुषार (दूल्हा) ने अपनी दुल्हनिया को हेलिकॉप्टर से घर लाने का फैसला किया। लेकिन, ये फैसला खुद के लिए नहीं, बल्कि अपने दादा की इच्छा को पूरी करने के लिए किया। दूल्हे तुषार के पिता संजय कुमार धीमान के मुताबिक उनके पिता यानि तुषार के दादा की इच्छा थी कि उनका पोता हेलिकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेकर आए। लिहाज़ा, तुषार ने बिजनौर की रहने वाली अपनी दुल्हन को उड़नखटोले से घर लाने का इरादा कर लिया। दूल्हा और दुल्हन को लेकर हेलिकॉप्टर ने बिजनौर से उड़ान भरी और रुड़की के केएल डीएवी मैदान में लैंड कर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular